FD Scheme: पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम के तहत कराएं चार लाख की FD, 5 साल बाद हो जाएंगे मालामाल

FD Scheme में निवेश करना सबसे सुरक्षित निवेश विकल्प है। पोस्ट ऑफिस में निवेश करना सबसे ज्यादा विश्वसनीय है क्योंकि आपका पैसा कहीं भी नहीं जाएगा। भारतीय डाकघर की तरफ से चलाई जा रही एफडी स्कीम के तहत आप निवेश कर सकते हैं, जिसमें अच्छी ब्याज दर दी जा रही है। इतना ही नहीं आपकी FD पर लोन लेने की सुविधा भी पोस्ट ऑफिस की तरफ से उपलब्ध कराई जा रही है। आईए जानते हैं स्कीम की पूरी डिटेल:

5 सालों के लिए करें निवेश हो जाएंगे मालामाल

पोस्ट ऑफिस FD Scheme की एक खासियत है कि अगर आप इसमें 5 सालों के लिए निवेश करते हैं तो आपको टैक्स में छूट भी मिलेगी और आपको ज्यादा ब्याज दर भी प्रदान की जाएगी। पोस्ट ऑफिस FD Scheme के तहत 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए निवेश किया जा सकता है। अवधि के अनुसार ही ब्याज दिया जाएगा। 

निवेश की पात्रता एवं शर्तें

पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम के तहत निवेश करने के लिए कम से कम 18 वर्ष की आयु होनी चाहिए।  इसमें निवेश की न्यूनतम धनराशि है ₹500 जबकि अधिकतम धनराशि की कोई भी सीमा नहीं रखी गई है। 

पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम की ब्याज दर

पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम के तहत 6.9% ब्याज दर मिलता है अगर आप 1 साल के लिए पैसा निवेश करते हैं।  2 और 3 साल के लिए निवेश करने पर पोस्ट ऑफिस की तरफ से 7% का ब्याज दिया जाता है।  5 सालों के लिए निवेश करने पर 7.5 फ़ीसदी का ब्याज दर प्रदान किया जाता है। 

निवेश करने पर कितना होगा लाभ

पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम में 4 लाख की FD कराने पर आपको 1 लाख 50 हज़ार रुपए से अधिक ब्याज मिलेगा और अगर आप 4 लाख रुपये को 5 सालों के लिए निवेश करते हैं तो आपको 7.50% की ब्याज दर के हिसाब से 1 लाख 79 हज़ार 979 रुपए का ब्याज मिलेगा। इस तरह से मैच्योरिटी के बाद आपको 5 लाख 79 हज़ार 979 रुपए की धनराशि प्राप्त होगी।