SBI FD Scheme: अगर आप भी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ग्राहक है तो आपको ये पता होना चाहिए कि बैंक की तरफ से बहुत ही FD स्कीम चलाई जाती है जिनमें निवेश करने पर तगड़ा रिटर्न मिलता है। आज हम आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की एक ऐसी निवेश स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें अगर आप एक लाख रुपये का निवेश करेंगे तो आने वाले समय में आपको दो लाख का रिटर्न मिलेगा। कौन सी है ये FD स्कीम और इसमें निवेश कैसे किया जा सकता है? आईए जानते हैं पूरी डिटेल्स–
SBI की इस FD स्कीम में करें निवेश मिलेगा तगड़ा फायदा
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से अलग-अलग अवधि के लिए एफडी स्कीम शुरू की जाती है। इसमें 3% से लेकर 6.5% तक ब्याज दरें उपलब्ध कराई जाती। सीनियर सिटीजन के लिए बैंक ने अलग से ब्याज दरें रखी हैं जो कि 3.5% से लेकर 7.5% तक है। SBI FD Scheme की समय सीमा 1 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक है।
क्या है स्कीम की कैलकुलेशन
मान लीजिए अगर आप एसबीआई की 10 वर्ष की FD स्कीम लेते हैं और अपने ₹100000 का निवेश किया। 10 साल बाद की धनराशि लगभग ₹200000 हो जाएगी। निवेशक को 6.5% की ब्याज दर मिलेगी। इस हिसाब से 10 सालों के बाद ब्याज के रूप में उसे 90,555 रुपए प्राप्त होंगे। 10 साल बाद इंवेस्टर को कुल 1,90,555 रुपए की धनराशि प्राप्त होगी।
सीनियर सिटीजंस के लिए कैलकुलेशन
जैसे कि हमने पहले ही बताया कि सीनियर सिटीजन की ब्याज दरें थोड़ी ज्यादा है इस हिसाब से 10 साल के बाद सीनियर सिटीजन को 1 लाख रुपए पर कुल 1 लाख 10 हज़ार 234 रुपये का ब्याज-लाभ प्राप्त होगा। इसके बाद उन्हें कुल 2 लाख 10 हजार 234 रुपए मिलेंगे।