Saving Account Rules: इन दो बैंकों ने अपडेट किया सेविंग अकाउंट के नियम, जानिए ग्राहकों को क्या करना पड़ेगा नया

अपने Saving Account Rules को ICICI बैंक और Yes बैंक ने चेंज कर दिया है। दरअसल इन दोनों बैंको ने सर्विस चार्जेस में बदलाव लेने का निर्णय लिया है। इतने बड़े अपडेट के साथ ये दोनों बैंक कुछ ग्राहकों के बैंक अकाउंट भी बंद करने वाले हैं। ये बदलाव 1 मई से लागू हो सकता है। आईए जानते हैं कौन से Rules हुए हैं चेंज:

ICICI बैंक में होने वाले बदलाव

आइसीआइसीआइ बैंक की तरफ से कुछ सर्विसेज की फीस स्ट्रक्चर चेंज किए गए हैं। इन Services में शामिल है कैश ट्रांजैक्शन चार्ज, मिनिमम एवरेज बैलेंस और एटीएम इंटरचेंज फीस। इतना ही नहीं बैंक की तरफ से रेगुलर सेविंग अकाउंट्स में भी कुछ इंपॉर्टेंट Changes किए गए हैं, जैसे कि बैंक ने डेबिट कार्ड की एनुअल फीस को ₹2000 कर दिया है। हालांकि अभी भी ग्रामीण लड़कों के लिए ये फीस सालाना 99 रुपए ही होगी। 

Yes बैंक की सर्विसेज होंगी कितनी महंगी

Yes बैंक की तरफ से सेविंग अकाउंट के अलग-अलग वेरिएंट्स के मिनिमम एवरेज बैलेंस में भी चेंज किया गया है। अगर आप यस बैंक का प्रो मैक्स अकाउंट खुलवाते हैं तो आपके पास मिनिमम बैलेंस ₹50000 होने चाहिए। Yes Essence SA अकाउंट का मिनिमम बैलेंस 1 मई से 25000 रुपये हो जायेगा। Yes Respect सेविंग अकाउंट का मिनिमम बैलेंस भी ₹25000 होगा। वहीं सेविंग अकाउंट प्रो की बात करें तो उसका मिनिमम बैलेंस है ₹10000। ये सभी बदलाव 1 मई से लागू होंगे। Yes बैंक कुछ अकाउंट को बंद भी करने वाला है जैसे कि Yes सेविंग एक्सक्लूसिव और Yes सेविंग सिलेक्टेड। 

ज्यादा चेक बुक का इस्तेमाल करेंगे तो देने होंगे चार्ज

आइसीआइसीआइ बैंक ने एक नया नियम निकाला है जिसके तहत अगर आप ज्यादा चेक बुक का इस्तेमाल करेंगे तो आपको अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा। आपको 1 साल में 25 पन्ने वाली चेक बुक ही उपलब्ध कराई जाएगी, उसके बाद हर पन्ने के लिए ₹4 के चार्ज देने पड़ेंगे। 

आइसीआइसीआइ बैंक बंद करेगा ये अकाउंट्स

आइसीआइसीआइ बैंक की तरफ से प्रिविलेज अकाउंट, एडवांटेज वूमेन सेविंग अकाउंट, एसेट लिंक्ड सेविंग अकाउंट और Aura सेविंग अकाउंट को बंद किया जा सकता है