क्या अक्षय कुमार ने दिया था रवीना टंडन को धोखा? एक्ट्रेस ने सालों बाद इसपर किया खुलासा

Akshay Kumar Raveena Tandon Love Story: डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इन दिनों रवीना टंडन फिल्म ‘पटना शुक्ला’ स्ट्रीम कर रही है। रवीना टंडन ने साल 2021 में वेब सीरीज ‘अरण्यक’ से ओटीटी पर अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी पिछली वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ भी कमाल की रही है और लोग उनके काम को हमेशा की तरह पसंद करते हैं। रवीना टंडन का जिक्र होता है तो उनके पुराने किस्सों पर भी बात होती है। उन किस्सों में अक्षय कुमार और रवीना टंडन की लव स्टोरी भी सामने आती है।

90’s में अक्षय कुमार और रवीना टंडन की लव स्टोरी काफी सुर्खियों में थी। इन्होंने साथ में कई फिल्में भी कीं और लोग उनकी जोड़ी को भी काफी पसंद करते थे। रवीना और अक्षय की लव स्टोरी बेहतरीन रही है और इसके बारे में रवीना टंडन ने खुलकर बात की है। चलिए आपको बताते हैं कि उनकी लव स्टोरी कहां शुरू हुई और क्यों खत्म हो गई?

क्यों खत्म हुई अक्षय कुमार और रवीना टंडन की लव स्टोरी? (Akshay Kumar Raveena Tandon Love Story)

मोजो स्टोरी पर बातचीत के दौरान, रवीना ने बरखा दत्त से अक्षय के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की। इस बातचीत के दौरान बरखा दत्त ने रवीना से उनके और अक्षय के ब्रेकअप का कारण पूछा। इसमें रवीना ने कहा, ‘कई रिश्ते खत्म हो जाते हैं और लोग आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन आप दोस्त बने रहते हैं।’ आप स्वीकार करते हैं कि हमारी साझेदारी असंतोषजनक थी। यह इतना महत्वपूर्ण सौदा क्यों है? ये मैं समझ नहीं पाती हूं।’

रवीना ने आगे कहा, ‘मैं किसी भी परिस्थिति में उन कहानियों को बताने से नहीं रोक सकतीं। जब मेरी शादी हुई और दो बच्चे हुए तब लगा कि जिंदगी को अच्छे से आगे बढ़ाया जा सकता है। मैंने शुरू में सोचा था कि मुझे वो जिंदगी नहीं मिल रही है जिसकी मैं हकदार थी लेकिन मैं गलत थी। ब्रेकअप के बाद मैं संभल गई और लाइफ आगे बढ़ गई।’

रिपोर्ट्स के मुताबिक सगाई के बाद अक्षय ने कथित तौर पर रवीना को धोखा दिया था। नतीजा ऐसा हुआ कि रवीना और अक्षय ने अपना रिलेशनशिप खत्म करके अलग हो गई। इसके बाद रवीना ने अनिल थडानी से और अक्षय ने ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली। रवीना को अनिल से एक बेटा और एक बेटी हैं। वहीं अक्षय कुमार भी दो बच्चों के पिता हैं। दोनों का वैवाहिक जीवन काफी अच्छा बीत रहा है जिसे आप सोशल मीडिया पर देख सकते हैं।