Netflix ने दिया पहली तिमाही में धमाकेदार रिजल्ट, एनालिस्ट के अनुमान हुए फ्लॉप

Netflix की कमाई की बात करें तो इसने 2024 की पहली तिमाही में ब्लॉकबस्टर रूप से कमाई की है। इस प्लेटफार्म पर बहुत सी फिल्में और वेब सीरीज बनी हैं, जिसके चलते नेटफ्लिक्स का पहली तिमाही का रेवेन्यू 9.4 अरब डालर रहा और इसका प्रॉफिट रहा प्रति शेयर 5.28 डॉलर। ऐसे रिजल्ट का अनुमान तो एनालिस्ट भी नहीं लग रहे थे। 

जुड़े 93 लाख Paid Subscriber

Netflix की सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि पहली तिमाही में कल 93 लाख ऐसे सब्सक्राइबर हैं जिन्होंने पेड सब्सक्रिप्शन लिया है। इंडस्ट्रीज के एनालिस्ट्स का अनुमान था कि नेटफ्लिक्स स्ट्रीमिंग कंपनी 70 फ़ीसदी कम सब्सक्राइबर जोड़ पाएगी। इस समय नेटफ्लिक्स में कुल 127 करोड़ सब्सक्राइबर है, जो अपने आप में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। 

कैसे बढ़े इतने सब्सक्राइबर

Netflix की ऐप पर पासवर्ड से जुड़े नियमों को बहुत ही सख्त कर दिया है। एक साथ रहने वाले दोस्त ही पासवर्ड शेयर कर सकते हैं। जो दोस्त अलग-अलग रह रहे हैं और उन्होंने मिलकर Netflix का सब्सक्रिप्शन लिया है वो पासवर्ड शेयर नहीं कर पाएंगे। पहले ये फीचर इस एप्लीकेशन में पाया जाता था लेकिन नियम सख्त होने के बाद इस फीचर को हटा दिया गया। अब हर व्यक्ति को अलग-अलग सब्सक्रिप्शन लेना होगा जिस वजह से नेटफ्लिक्स की कमाई और सब्सक्राइबर दोनों ही बढ़े हैं। 

Netflix की क्या होगी भविष्य में ग्रोथ? 

Netflix की भविष्य में ग्रोथ की बात करें तो आने वाली तिमाही में इसके ग्राहक धीमी रफ्तार से बढ़ेंगे। अपने नियमों में सख्ती करने के बाद नेटफ्लिक्स कुछ देशों में विज्ञापन वाला प्लान भी पेश कर रही है, जिससे इसकी आमदनी में इजाफा हो सकता है। नेटफ्लिक्स की तरफ से ये भी ऐलान किया जा रहा है कि वो क्वालिटी पेड मेंबर के साथ रेवेन्यू पर मेंबरशिप जैसे डाटा की जानकारी भी नहीं देगा। अगर किसी सब्सक्राइबर ने विज्ञापन के साथ सस्ता प्लान लिया है तो उसकी कमाई महंगी प्लान वाले सब्सक्राइबर जितनी नहीं होगी। ऐसा माना जा रहा है कि ये बदलाव अगले पहली तिमाही से शुरू हो सकते हैं।