रणबीर कपूर ने अपनी सालियों को जूता चुराई दिया था करोड़ों रुपये? कपिल शर्मा के शो में एक्टर ने किया खुलासा

Ranbir Kapoor Marriage Secret: जब साल 2022 में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी हुई थी तब कई खबरें सामने आईं. उनमें से एक ये भी थी कि रणबीर ने अपनी सालियों को जूता चुराई रस्म में 12 करोड़ रुपये दिए हैं। अब जबकि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में रणबीर आए तो उन्होंने फैंस को इसके बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सालियों को कितने रुपये देकर उन्होंने पीछा छुड़ाया था। ये किस्सा काफी दिलचस्प है क्योंकि सालियों से रणबीर ने मोलभाव किया था।

रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल 2022 को आलिया भट्ट के साथ शादी की थी। उन्होंने आलीशान ग्रेंड वेडिंग की बजाय घर पर परिवार और करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे। इस विवादित खबर के खिलाफ, जिसमें कहा गया था कि रणबीर ने आलिया की बहनों और सालियों को जूता चुराई के लिए 11-12 करोड़ रुपये दिए थे, उन्होंने कपिल शर्मा के शो में स्पष्ट किया कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। वास्तव में, उन्होंने सालियों को कोई धनराशि नहीं दी थी। चलिए बताते हैं रणबीर ने इसपर क्या कहा?

रणबीर कपूर ने शादी से जुड़ी बात शेयर की (Ranbir Kapoor Marriage Secret)

कपिल शर्मा के शो “द ग्रेट इंडियन कपिल शो” नए अंदाज में 30 मार्च से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर शुरू हुआ है। पहले एपिसोड में रणबीर कपूर, मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा साहनी गेस्ट बनकर पहुंचे। तीनों ने शो में कई मजेदार किस्से शेयर किए और सबको खूब हंसाया। उसी दौरान, कपिल शर्मा ने रणबीर से पूछा कि उन्होंने सालियों को 11-12 करोड़ रुपये दिए थे या नहीं। इस पर रणबीर ने साफ कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ।

रणबीर ने सालियों को कितने रुपये दिए थे?

रणबीर ने बताया कि आलिया की बहनों ने कभी भी करोड़ों रुपये नहीं मांगे थे। उन्होंने जूता चुराई के लिए कुछ लाख रुपये मांगे थे, लेकिन उसे कुछ हजार रुपयों तक ही ले आए। रणबीर ने सालियों को उस समय कुछ हजार रुपये दिए थे। उन्होंने कहा कि उनकी शादी घर पर ही हुई थी, इसलिए अगर जूते चुराए गए थे तो वो घर पर ही रहते।

गर्लफ्रेंड्स को मां की जूलरी देते थे रणबीर

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में रणबीर कपूर ने अनेक किस्से साझा किए। उन्होंने बताया कि वे मॉम नीतू कपूर की जूलरी को गर्लफ्रेंड्स को गिफ्ट कर देते थे। वे अब बेटी राहा के पिता बन चुके हैं और शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं। प्रोफेशनल फ्रंट पर, वे जल्द ही नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ में नजर आएंगे, जिसकी तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं। फिल्म की शूटिंग 2 अप्रैल से शुरू होगी।