सलमान खान का लेटेस्ट वीडियो देख फैंस हो गए इमोशनल, बोले- हमारा प्यार बूढ़ा हो रहा

Salman Khan Latest Video: 90’s के पॉपुलर एक्टर सलमान खान दो साल के बाद 60 साल के हो जाएंगे। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में की और सुपरस्टार बने। उस दौर में बड़े होने वाले बच्चों ने सलमान खान को खूब पसंद भी किया लेकिन अब सलमान बूढ़े हो रहे हैं। सलमान खान का नया वीडियो सामने आया है जिसमें वो कुछ बूढ़े से नजर आए और उस वीडियो को देखकर फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं। इस वीडियो में सलमान खान सच में काफी उम्रदराज नजर आ रहे हैं।

सलमान खान का वीडियो ‘पटना शुक्ला’ की स्क्रीनिंग के दौरान सामने आया। इसमें जब वो गेस्ट के तौर पर पहुंचे तो कुछ अलग नजर आए। इसके बाद से सोशल मीडिया पर बातें होने लगीं और सलमान के फैंस तो दुखी हो गए कि उनका एक्टर अब बूढ़ा हो रहा है।

सलमान खान का लेटेस्ट वीडियो (Salman Khan Latest Video)

सलमान खान हाल ही में अपनी भाई अरबाज खान द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के प्रीमियर पर पहुंचे। उन्होंने अपने दबंग अवतार में एक बार फिर से सबका दिल जीत लिया। पैपराजी ने इस वीडियो को शेयर किया और उनकी नई लुक ने फैंस को भावुक कर दिया। फैंस ने अपने भावों को कमेंट किया, कहा कि उनका बचपन का प्यार अब बूढ़ा हो रहा है। साथ ही, उनकी आगामी फिल्म का इंतजार भी उन्होंने कर रखा है। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वीरल भयानक द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में सलमान खान ईद की मुबारकबाद देते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी धीमी मुस्कुराहट फैंस का दिल जीत रही है। सलमान खान 58 साल के हैं, उन्होंने सिर पर टोपी पहनी है और डार्क ब्लू टीशर्ट पहनी है। वीडियो देखने के बाद फैंस ने अपनी राय दी। एक यूजर ने कहा ‘बचपन का प्यार बूढ़ा हो रहा है’, दूसरे ने कहा ‘हमारा लेजेंड बूढ़ा हो रहा है’, तीसरे ने लिखा ‘वह क्यों बूढ़े हो रहे हैं, वह दुनिया के सबसे गुडलुकिंग हीरो हैं।

एक और वीडियो में सलमान खान इमोशनल होते हुए दिखाई दे रहे हैं, जहां वह दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक के बारे में बात कर रहे हैं। पटना शुक्ला में उनकी यादें ताज़ा हो रही हैं। सलमान खान ने कहा, ‘हमारे तो बड़े ही करीब थे वो’। उनकी मेहनत और प्रेम की स्मृतियों को याद करते हुए उन्होंने कहा, ‘उन्होंने अपनी हर प्रोजेक्ट को खत्म किया, जो भी प्रोजेक्ट था, उन्होंने उसे पूरे दिल से किया।