Shah Rukh Khan first Web Series: आज के समय में बड़े से बड़ा सितारा वेब सीरीज में काम करने के लिए ओटीटी पर डेब्यू कर रहा है। लेकिन शायद ही आप जानते होंगे कि बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान ने भी ओटीटी पर डेब्यू कर लिया है। साल 2023 में शाहरुख खान की तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की और तीनों फिल्में शानदार रही हैं। शाहरुख खान का नाम अब वेब सीरीज के साथ भी जुड़ गया है।
‘जवान’, ‘पठान’ और ‘डंकी’ जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 2500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। इसके साथ ही शाहरुख ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर में अपना नाम दर्ज कर लिया है। लेकिन वो कौन सी वेब सीरीज है जिससे शाहरुख ने डेब्यू किया है चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
शाहरुख खान की डेब्यू वेब सीरीज (Shah Rukh Khan First Web Series)
हाल ही में, कबीर खान ने वेबसाइट ‘मैशेबल इंडिया’ को इंटरव्यू दिया। उन्होंने बताया कि शाहरुख खान ने ‘द फॉरगॉटन आर्मी: आजादी के लिए’ के लिए आवाज़ देने को तैयार रहे। उन्होंने कहा, ‘मैंने आजाद हिंद फौज पर एक सीरीज बनाई है, क्या आप इसे आवाज़ देंगे?’ और शाहरुख खान ने बिना किसी देरी के हां कह दिया।’
कबीर खान ने शाहरुख खान के इस फैसले के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘वह एक दिन बांद्रा में डबिंग स्टूडियो में आए थे और मुफ्त में वॉयस ओवर किया। उन्होंने कोई पैसा लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि हम एक-दूसरे को जानते हैं।’
शाहरुख खान का फिल्मी करियर (Shah Rukh Khan Career)
पिछले साल, शाहरुख खान ने बड़े पर्दे पर बैक टू बैक तीन फिल्मों के साथ शानदार वापसी की। इससे पहले, उन्हें पांच सालों तक कोई हिट नहीं मिली थी। उन्होंने कई फिल्मों में लीड एक्टर के अलावा सपोर्टिंग और कैमियो रोल्स भी किए, जो लोगों द्वारा खूब पसंद किए गए। उन्हें अपने मुश्किल दिनों में फ्री में भी काम करना पड़ा। इसी दौरान, उन्होंने अपनी पहली वेब सीरीज में काम करने के लिए एक रुपये भी फीस नहीं ली थी। इस बात का खुलासा मशहूर फिल्म डायरेक्टर कबीर खान ने किया है।
कबीर खान की फिल्में (Kabir Khan Movies)
कबीर खान ने ‘एक था टाइगर’, ‘बजरंगी भाईजान’, और ’83’ जैसी हिट फिल्में दी हैं। उन्होंने वेब सीरीज ‘द फॉरगॉटन आर्मी: आजादी के लिए’ का निर्देशन किया था। इसमें शरवरी वाघ और सनी कौशल मुख्य भूमिका में थे। शाहरुख खान भी इस सीरीज में काम किया था, लेकिन उनका कोई रोल नहीं था, सिर्फ उनकी आवाज थी। हालांकि, शाहरुख खान ने इस वेब सीरीज में बिना पैसों के काम किया था।