Bad Habits: महिलाओं की ये गंदी आदत उन्हें बन सकती है हर्ट पेशेंट, आज ही से करें तौबा

हमारे जीवन में बहुत सी ऐसी Bad Habits होती है जिन्हें हमें तुरंत ही छोड़ देना चाहिए, वरना आने वाला परिणाम बहुत खतरनाक हो सकता है। आजकल के समय में महिला हो या पुरुष शराब पीने का शौक दोनों के सर चढ़कर बोल रहा है। आजकल के फैशन में शामिल है शराब का सेवन। वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन (WHO) के अनुसार अल्कोहल का सेवन करना किसी भी व्यक्ति के फायदेमंद नहीं होता, फिर चाहे वो महिला हो या पुरुष। अल्कोहल की एक बूंद भी आपकी हेल्थ के लिए खतरनाक हो सकती है। आईए जानते हैं क्या कहती है रिसर्च रिपोर्ट? 

स्टडी में आये चौका देने वाले रिजल्ट

अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी में होने वाली एक स्टडी में ये पता चला कि जो महिलाएं रोजाना शराब पीती हैं उनमें हर्ट डिजीज का खतरा सामान्य महिलाओं की अपेक्षा बहुत ज्यादा होता है। ये स्टडी बताती है कि जो महिलाएं प्रतिदिन शराब का सेवन करती है उनमें हर्ट डिजीज का खतरा 45% अधिक होता है उन महिलाओं से जो कभी-कभार शराब पीती हैं। अगर कोई महिला हर सप्ताह 8 या इससे ज्यादा अल्कोहल ड्रिंक पीती है तो उनमें कोरोनरी हार्ट डिजीज का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है। 

सेहत के लिए बहुत खतरनाक है शराब का सेवन

शोधकर्ता ने रिसर्च के बाद ये परिणाम निकाला कि जो लोग अत्यधिक शराब पीते हैं उनका ब्लड प्रेशर बढ़ता है और मेटाबॉलिज्म में परिवर्तन होता है। ब्लड प्रेशर बढ़ना सीधे है तौर पर हमारे हर्ट पर असर डाल सकता है और इससे दिल के रोगों का खतरा बढ़ सकता है इसलिए शराब का सेवन आज ही से बंद कर दें। 

क्या कहते हैं रिसर्च के आंकड़े

रिसचर्स की तरफ से 4, 0000 से अधिक लोगों के डेटा का Analysis किया गया, जिसमें 1,89000 महिलाएं थी और 2 लाख 43000 पुरुष शामिल थे। जब रिसर्च शुरू हुई तो प्रतिभागियों की औसतन उम्र थी 44 वर्ष, जिन्हें हृदय रोग नहीं था। 18 से 65 वर्ष के वयस्कों पर केंद्रित था ये रिसर्च जो बताता है कि महिलाओं में शराब पीने का ट्रेंड पिछले कुछ दशकों की तुलना में आजकल ज्यादा बढ़ गया है, जिसका खतरनाक असर उनके दिल की सेहत पर सीधे तौर पर देखने को मिल रहा है।