World Liver Day 2024: चेहरे के इन लक्षणों को भूलकर भी ना करें नजरअंदाज, हो सकती है लिवर से जुड़ी ये समस्या

World Liver Day 2024: लिवर हमारी बॉडी के बहुत इंपॉर्टेंट पार्ट्स में से एक है। इससे बहुत से जरूरी फंक्शंस होते हैं। ये हमारे शरीर में अंग और ग्लैंड दोनों तरह से काम करता है। इसका प्रमुख काम है बॉडी को डिटॉक्सिफाई करना और बाइल जूस बनाना। हेल्दी रहने के लिए जरूरी है हमारा लिवर भी स्वस्थ हो। इससे बहुत सी बीमारियां नहीं होती।  हर साल 19 अप्रैल को लिवर से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए World Liver Day के रूप में मनाया जाता है। 

लिवर की बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाना क्यों है जरूरी

लिवर की बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाना इसलिए जरूरी है क्योंकि अगर इन बीमारियों को अनदेखा किया जाए तो भयंकर परिणाम भी हो सकते हैं। लिवर की गंभीर बीमारियों में शामिल है फाइब्रोसिस और हेपेटाइटिस जैसी समस्या, इसलिए भी बहुत जरूरी है कि फैटी लीवर का वक्त पर पता लग सके और इलाज कराया जा सके। शरीर में कुछ ऐसे लक्षण होते हैं जो ये संकेत करते हैं कि आपका लिवर में कोई प्रॉब्लम है। आईए जानते हैं उन लक्षणों के बारे में–

त्वचा का पीला पड़ना

लिवर जब ठीक से काम नहीं करता तो शरीर में बिलीरुबिन की मात्रा बढ़ने लगती है जिससे त्वचा का रंग पीला पड़ने लगता है। इतना ही नहीं आंखों का अगर सफेद पार्ट पीला पड़ रहा है तो ये एक गंभीर समस्या हो सकती है। इसे पीलिया (Jaundice)कहते हैं। तुरंत ही डॉक्टर से कंसर्ट करना चाहिए। 

रोजेशिया

ये एक स्किन संबंधित प्रॉब्लम है, जिसमें त्वचा लाल होने लगती है और त्वचा के अंदर लाल रंग के वेंस या बम्प्स नजर आने लगते हैं। ये किसी भी व्यक्ति को हो सकती है। रोजेशिया कई बार लिवर से जुड़ी समस्या का भी संकेत होता है, इसलिए ऐसी स्थिति में डॉक्टर से तुरंत कंसर्ट करना चाहिए। 

गर्दन का काला पड़ना

फैटी लीवर होने की वजह से इंसुलिन का इस्तेमाल शरीर सही तरह से नहीं कर पाता जिस वजह से ये शरीर में इकट्ठा होने लगता है और स्क्रीन फोल्ड्स पर रंग काला होने लगता है जैसे कि गर्दन, अंडर आर्म्स आदि। 

खुजली होना

फैटी लीवर की स्थिति में शरीर में बाइल साल्ट के इकट्ठा होने की वजह से खुजली होने लगती है। आमतौर पर चेहरे पर खुजली होती है इसे ये अंदाजा लगा सकता है कि लीवर में कुछ समस्या चल रही है। अगर आपके साथ भी ऐसी कोई प्रॉब्लम पेश आती है तो तुरंत ही डॉक्टर से कंसल्ट करें, ताकि सही समय पर इलाज करा सके और आप किसी गंभीर स्थिति से बच सके।