आजकल की समय में किसी भी चीज को आराम से Re-Use में लाया जा सकता है। आज हम आपको Fridge Reusing की कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप अपने खराब फ्रिज को दोबारा से Use कर सकते हैं। इन तरीकों को जानकर आप आप अपने फ्रिज को खराब होने के बाद फेंकने के बारे में सोचना भी छोड़ देंगे:
खराब फ्रिज को बनाएं आउटडोर प्लांटर
अगर आपका फ्रिज खराब हो चुका है और वो सही तरीके से कूल नहीं करता तो आप इसे रिटायर कर दें और नया फ्रिज ले लें लेकिन इस पुराने फ्रिज को कबाड़ी में ना बेचे। आप इसे आउटडोर प्लांटर बनाकर दोबारा से इस्तेमाल कर सकते हैं, बस आपको इसका दरवाजा और रैक्स हटाना होगा। आप इसमें गमले रख दें या मिट्टी डालकर आप इसमें कोई पौधा लगा सकते हैं।
बनाएं बुक शेल्फ
आप अपनी पुरानी फ्रिज को किताबे रखने वाली अलमारी भी बना सकते हैं। ऐसी किताबें जो जरूरी है लेकिन आप उनका इस्तेमाल डेली नहीं करते। आपका बुक शेल्फ अगर भर चुका है तो आप बची हुई किताबों को अपने खराब फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं। आप चाहे तो फ्रिज को बाहर से डेकोरेट कर सकते हैं ताकि वो सुंदर दिखे।
बनाएं स्टोरेज रैक
खराब हुई पुरानी फ्रिज को आप स्टोरेज रैक भी बना सकते हैं। इसमें आप पुरानी चीज स्टोर करके रख सकते हैं, जैसे कि चादर, पर्दे, तौलिया, सोफा कवर इस तरह के कपड़े रख सकते हैं या किचन में दाल, चावल या राशन रखने के लिए स्टोरेज रैक के रूप में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके यहां कोई खराब फ्रिज है तो आप इस तरह से उसका Re-Use कर सकते हैं। इसमें आपके घर का बजट भी बना रहेगा और आपकी स्टोरेज प्रॉब्लम भी दूर हो जाएगी।