Styling Hacks: पुराने कपड़ो को रिजेक्ट ना करें, करें इन तरीकों से इस्तेमाल

Styling Hacks: हमारे देश की महिलाओं को सबसे ज्यादा प्यार होता है अपने कपड़ों से इसलिए वो पुराने कपड़ों को भी रिजेक्ट करने में चार बार सोचती हैं। आउटडेटेड होने के बावजूद उनका लगाव उनसे कम नहीं होता है। अगर आपके पास भी कई सूट पुराने हो गए हैं और आप उन्हें रिजेक्ट नहीं करना चाहती हैं, तो आज हम कुछ ऐसे Styling Hacks बताने जा रहे हैं जिनके जरिए आप इनका इस्तेमाल अच्छे तरीके से कर सकती हैं और आप ट्रेंड मे भी रहेंगी:

पुरानी कुर्ती से बनवाएं ब्लाउज

अगर आपके पास कोई पुरानी कुर्ती है जिसकी फिटिंग अभी भी सही है तो आप उसे ब्लाउज बनवा सकती हैं। जितने लेंथ का ब्लाउज पहने उस लेंथ में अपनी कुर्ती को शॉर्ट करवा ले। अगर उसकी स्लीव लंबी है तो आप उसे शॉर्ट करवा सकती है। आप स्लीवलेस ऑप्शन भी इस्तेमाल कर सकती हैं। बस एक अच्छे टेलर को पकड़े और उसे अपनी रिटायरमेंट बताएं। 

पुराने दुपट्टे से बनवाए जैकेट

अगर आपके पास कोई पुराना हैवी दुपट्टा रखा है तो आप उसका इस्तेमाल स्टाइलिश कुर्ते या फिर लॉन्ग श्रग बनवा कर कर सकती हैं। गर्मियों में श्रग स्टाइल काफी ट्रेंडी है। 

कुर्ती के बॉर्डर का इस्तेमाल से बनाएं बेल्ट

अगर आपके पास कोई ऐसी कुर्ती है जिसमें नीचे की तरफ बॉर्डर है तो आप उसके इस्तेमाल से अपनी साड़ी या किसी ड्रेस के लिए बेल्ट बनवा सकती हैं। आजकल महिलाएं साड़ी के ऊपर बेल्ट का ज्यादा इस्तेमाल करती है। कर्वी फिगर पर बेल्ट बहुत फबता है। इतना ही नहीं आप अपनी कुर्ती के बॉर्डर का इस्तेमाल ब्लाउज के स्लीव बनवाने मे भी कर सकती है या फिर बैक में डिजाइनिंग के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। 

इस तरह से आप अपने पुराने कपड़ों को Re-Use करके कपड़ों को वेस्ट होने से बचा सकती हैं और आपका प्यारा कपड़ा आपके पास ही रहेगा कहीं जाएगा नहीं।