Ambrane PowerHub 300 से नहीं होगी बिजली जाने पर टेंशन, देगा अच्छा बैकअप, जानिए पूरी डिटेल्स

अधिकतर गर्मियों के समय टेंशन तब होती है जब छोटे शहरों और गांव में बिजली की कटौती होने लगती है। बिजली पूरे दिन के लिए चली जाती है, जिससे घर में लगे बैटरी-इनवर्टर भी साथ छोड़ देते हैं लेकिन अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं, क्योंकि लाइट कटने या इनवर्टर बैटरी के डाउन होने के झंझट से अब आपको मुक्ति मिलने वाली है। अब आप बिना बिजली के टीवी, पंखा, लैपटॉप और मिनी फ्रिज चला पाएंगे, क्योंकि Ambrane ने एक नया पावर बैंक भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है Ambrane PowerHub 300। चलिए जानते हैं इसकी खासियतों के बारे में:

Ambrane PowerHub 300 में होगी ये खासियतें

Ambrane PowerHub 300 की बैटरी क्षमता है 90,000 mAh। अब तो आप समझ गए होंगे कि ये पावर बैंक कितना दमदार होने वाला है। इसका पावर आउटपुट है 300 वॉट। कंपनी ये दावा कर रही है कि इस पावर बैंक की मदद से आप मिनी फ्रिज को करीब 6 घंटे तक चला सकते हैं। इसके अलावा एक सिंगल चार्ज से आप 6 घंटे तक लगातार पंखा भी चला सकते हैं और 2 घंटे तक टीवी देखी जा सकती है। इतनी खासियतो के साथ ये बैंक लोगों का दिल लूट रहा है। 

आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है Ambrane PowerHub 300 का पावर बैंक

Ambrane PowerHub 300 का वजन मात्र 2.6 किलोग्राम है, इसलिए अगर आप कहीं बाहर भी जा रहे हैं तो आप इसे अपने साथ आसानी से ले जा सकते हैं। इसका साइज भी काफी छोटा है, इसलिए इसे पैक भी किया जा सकता है। अगर आप ऐसी जगह जा रहे हैं जहां बिजली नहीं आती तो आपके लिए ये पावर बैंक काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है। 

Connectivity Features

Ambrane PowerHub 300 के कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें कनेक्टिविटी के लिए आपको 8 आउटपुट पोर्ट दिख जाएंगे। मतलब आप एक साथ आठ डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं। पावर बैंक में 60 वाट का चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम भी दिया गया है। इसे फुल चार्ज होने में करीब 6 घंटे का समय लगता है। 

क्या है कीमत? 

Ambrane PowerHub 300 की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत है 21000 रुपये। लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के तहत आप इसे 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं। ये बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध है। अगर आप इनवर्टर बैटरी दोनों खरीदते हैं तो इसकी कीमत 20000 रुपये से 25000 रुपये के बीच में होगी।