अब आपको भी फोन की बैटरी खत्म होने की टेंशन नहीं रहेगी क्योंकि आज हम आपके साथ एक ऐसी ट्रिक शेयर करने जा रहे हैं जिससे आपका फोन 72 घंटे तक Non-Stop चलेगा। आपके एंड्रॉयड फोन में ही ये सेटिंग छुपी है लेकिन बहुत से लोगों को इसका पता नहीं होता। ये स्पेशल सेटिंग फोन की बैटरी की लाइफ को बढ़ा सकती है। आईए जानते हैं इस Android Phone Secret Trick के बारे में:
एक्सट्रीम बैटरी सेवर फीचर को करें ऑन और बचाए बैटरी
हमारे स्मार्टफोन की सेटिंग में एक एक्सट्रीम बैटरी सेवर फीचर होता है। अगर आप इसे ऑन कर लेंगे तो आपका फोन ज्यादातर बैकग्राउंड में चलने वाली एप्स को रोक देगा और प्रोसेस को स्लो कर देगा। इस तरह से बिना कोई सिस्टम बंद किया आपकी बैटरी बच सकती है और आपका फोन 72 घंटे तक नॉनस्टॉप चल सकता है।
इस बात का रखें ध्यान
अगर आप अपनी बैटरी बचाने के लिए सेटिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। जब आप अपने इस फीचर को इनेबल करते हैं तो फोन ज्यादातर एप्लीकेशन को बंद कर देता है और ब्राइटनेस लेवल से लेकर दूसरे Apps की Process को भी स्लो कर देता है ताकि आपकी बैटरी कम से कम कंज्यूम हो सके। कम्युनिकेशन वाली सेटिंग में इस फीचर को ऑन करने से कोई ज्यादा बड़े बदलाव नहीं होते, लेकिन आपकी एप्लीकेशन में छोटे-मोटे बदलाव हो सकते हैं।
पूरे 72 घंटे चलेगा आपका फोन
इस Android Phone Secret Trick का इस्तेमाल करके आप अपने फोन को पूरे 72 घंटे इस्तेमाल कर सकते हैं। ये फीचर उन जगहों के लिए ज्यादा अच्छा रहेगा जहां लाइट कम आती है या अगर आप ट्रैवलिंग कर रहे हैं और आपके पास चार्जिंग की कोई भी व्यवस्था नहीं है। आप इस फीचर को ऑन कर सकते हैं और अपनी बैटरी को ज्यादा समय तक चला सकते हैं। बाहर यात्रा करते समय फोन एक मात्र जरिया होता है कम्युनिकेशन का, इस फीचर के जरिए आप अपने फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं।