आजकल के समय में स्मार्टफोन मार्केट में फोल्डेबल स्मार्टफोन ट्रेंड कर रहे हैं। बहुत सी कंपनी अपने-अपने सेगमेंट के फोल्डेबल फोन बाजार में ला रही है। मिल रही रिपोर्ट के अनुसार अगले कुछ ही सालों में मार्केट में Apple की तरफ से फोल्डेबल आईफोन लॉन्च किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में बहुत सी रयूमर्स सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2027 से पहले एप्पल फोल्डेबल आईफोन नहीं लॉन्च करेगा। क्रीज और Reliability की वजह से इसे लांच होने में समय लग सकता है।
Apple का iPhone होगा हाई क्वालिटी से लैस
Trenforce के एक्सपर्ट्स के अनुसार एप्पल अपने फोल्डिंग स्क्रीन को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहता। सैमसंग ने जब फोल्डेबल फोन लॉन्च किया था तो फोल्डिंग स्क्रीन खोलने पर सिलवटों की शिकायत मिल रही थी। जबकि एप्पल ये नहीं चाहता कि ग्राहकों के ट्रस्ट से जरा सा भी खिलवाड़ हो, इसलिए वो फोल्डिंग मेकैनिज्म पर कई सालों तक काम करेगा। इसके अलावा आईफोन फोल्ड के लिए कंपोनेंट स्पेसिफिकेशंस पर भी कंपनी ध्यान देगी और बेहतर परफॉर्मेंस को वरीयता देगी। जिस वजह से कुछ ज्यादा समय लग सकता है।
अगले साल से शुरू हो सकता है काम
Apple की तरफ से फोल्डेबल आईफोन पर अगले साल से काम करना शुरू कर दिया जाएगा। इस साल की पहली तिमाही में Huawei की तरफ से फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च की गई, जिसके बाद कंपनी ने सैमसंग का नंबर वन पोजीशन ग्लोबल लेवल पर छीन लिया और खुद बन गया है नंबर वन का ब्रांड। 2027 में एप्पल के फोल्डेबल स्माटफोन लॉन्च होने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि ये Samsung और Huawei जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सकता है।