आजकल के समय में स्कैमर्स अपना निशाना बनाते हैं ऐसे व्यक्ति को जिसे टेक्नोलॉजी की ज्यादा जानकारी नहीं है। ऐसे व्यक्ति को बेवकूफ बनाना आसान होता है और उसके साथ बड़ा स्कैम भी किया जा सकता है। आजकल के समय में एक ऐसा स्कैम चल रहा है जिसके बारे में आपको जानना बहुत जरूरी है। इसका नाम है Dial 401 Scam!
कैसे होता है Dial 401 Scam
साइबर ठगी के जमाने में लोग बहुत सारे रास्ते अपना आकर सीधे-साधे लोगों को ठग लेते हैं और उनका बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं। दरअसल आजकल समय में डायल 401 के Scam के तहत ठग लोगों के पास फोन करके *401* डायल करने के लिए कहते हैं और फिर कुछ इस तरह से बातें करते हैं कि सर पार्सल कैंसिल करने के लिए आप *401* अपना नंबर देकर डायल करने के लिए कहते हैं। एक बार अगर आपने ये नंबर डायल कर दिया तो समझ लीजिए आपके फोन पर आने वाला हर कॉल ठग के नंबर पर फॉरवर्ड हो जाता है और वो निगरानी रखने लगता है कि आप अपने फोन पर कौन-कौन सी एक्टिविटीज कर रहे हैं।
किस तरह से स्कैमर्स बिछाते हैं अपना जाल
जब साइबर ठग लोगों को फोन करके कहते हैं कि आपको अगर अपना पार्सल कैंसिल करवाना है तो आप ये नंबर डायल करें तो उनके पास आपकी हर कॉल फॉरवर्ड हो जाते हैं और वो आपके नंबर से नया सिम कार्ड भी ले सकते हैं। जिससे आपका नंबर बाद में बंद हो जाएगा। सिम कार्ड जैसे ही जारी होता है आपके बैंक अकाउंट में ठग सेंध लगाना शुरू कर देते हैं।
कैसे कैंसिल करें इस तरह की कॉल फॉरवर्डिंग
अगर आपने भी गलती से 401 Scam नंबर डायल कर दिया है तो आज ही अपने कॉल फॉरवर्डिंग की सुविधा को बंद करवाइए। इसके लिए आपको कॉलिंग एप्लीकेशन को ओपन करना होगा और उसकी सेटिंग पर जाना होगा। जैसे ही आप सेटिंग पर जाएंगे आपको कॉल फॉरवर्डिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर आपको ये दिख जाएगा कि आपका कॉल फॉरवर्ड हो रहा है या नहीं। अगर कॉल फॉरवर्डिंग On है तो उसे Off कर दें और ज्यादा परेशानी होने पर आप तुरंत कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके फॉरवर्डिंग को बंद करने के लिए कहें। आपकी कॉल फॉरवर्डिंग बंद होते ही आप Safe हो जाएंगे और आपके साथ कोई ठगी नहीं कर पाएगा।