12 मार्च 2024 को Nothing Phone 2A की पहली सेल थी और सेल पर आते ही स्मार्टफोन ने कमाल कर दिया। कंपनी ये दावा कर रही है कि मात्र 60 मिनट में इस स्मार्टफोन की कई हजार यूनिट्स बची गयी थी। हाल ही में इस 5G स्मार्टफोन को लांच किया गया था। ये ब्रांड का सबसे सस्ता 5G फोन माना जा रहा है। नथिंग फोन 2A में बहुत से आकर्षक फीचर्स हैं। आईए जानते हैं इस फोन की कीमत और इसके खास फीचर्स के बारे में–
Nothing Phone 2A के एडवांस फीचर्स
नथिंग फोन 2A मॉडल ब्रांड का सबसे सस्ता 5G फोन तो माना ही जा रहा है लेकिन इसके फीचर्स बहुत ही एडवांस क्वालिटी के हैं। इसका बैक ट्रांसपेरेंट है और साथ ही Nothing Phone 2 A के बैक साइड में 50MP+50MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसकी बैटरी भी बहुत ही दमदार है। यही कारण है की सेल पर आते ही इस फोन की धड़ाधड़ बिक्री शुरू हो गई।
सेल पर दी जा रही थी बंपर छूट
Nothing Phone 2 A की सेल 12 मार्च 2024 को दोपहर 12:00 से शुरू की गई थी। कंपनी की तरफ से इस हैंडसेट को तीन कंफीग्रेशन और दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था। 8GB RAM और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की वास्तविक कीमत है 23,999 रुपये। 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की वास्तविक कीमत है 25,999 रुपये। 12GB RAM वेरिएंट की कीमत है 27,999 रुपये।
डिस्काउंट के तहत अगर Nothing Phone 2 A फोन एचडीएफसी बैंक कार्ड से खरीदा जाता है तो ₹2000 का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा था। इसके अलावा ₹2000 की छूट फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव प्रमोशन कूपन के जरिए मिल रही थी। कंपनी इस फोन पर एक्सचेंज बोनस भी दे रही थी। इन सभी ऑफर्स के बाद फोन की शुरुआती कीमत 19,999 रुपए हो गई।
बंपर कैमरा से लैस है नथिंग फोन 2A
अगर आपको अच्छी कैमरा क्वालिटी का स्मार्टफोन चाहिए तो नथिंग फोन 2 ए आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योंकि इसमें 50 एमपी के दो रियर कैमरा दिए गए हैं। सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 32 एमपी का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा।
बैटरी ऐसी जो लंबे समय तक साथ ना छोड़े
नथिंग के इस फोन में 5000mAh की क्षमता वाली बैटरी लगाई गई है, जो 45 वाट के चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम के साथ आती है। कम समय में ये बैटरी फुल चार्ज होकर लंबा बैकअप देने में सक्षम है।
कमाल का ऑपरेटिंग सिस्टम
Nothing Phone 2A का ऑपरेटिंग सिस्टम भी कमाल है। ये हैंडसेट एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड नथिंग OS 2.5 पर रन करता है। अगर आप ये स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये फोन फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट और स्टोर्स पर उपलब्ध हो जाएगा।