Chat GPT को को टक्कर देने के लिए Claude AI मुकाबले में आ गया है। आपको बता दे इसका वेब वर्जन पिछले साल लॉन्च किया गया था और हाल ही में आईओएस यूजर्स के लिए इसे फिर से एप्लीकेशन के रूप में लॉन्च किया गया है। ये दावा किया जा रहा है कि Claude AI, Chat GPT सबसे बड़ा रायवल बनकर उबरेगा। अगर आप एंड्रॉयड यूजर है तो आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। लेकिन आईओएस यूजर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आईए जानते हैं इसकी खासियतों के बारे में–
क्या है Claud AI फीचर?
Claud AI एक ऐसा फीचर है जिसे Anthropic की तरफ से डेवलप किया गया। इस एप्लीकेशन एक ऐसा AI टूल है जिससे बहुत से सवाल भी पूछे जा सकते हैं और बहुत से काम भी करवाएं जा सकते हैं। आपको बता दें जिस डेवलपर ने Chat GPT को तैयार किया था, उन्होंने लांचिंग के बाद उन्होंने Open AI से इस्तीफा दे दिया था और ये खबरें आ रही है कि क्लाउड AI को भी इन्हीं डेवलपर ने तैयार किया है।
फीचर्स हैं सिमिलर
Chat GPT की तरह Claud AI काम करता है। किसी भी फोटो या फाइल के बारे में ये अपने सजेशन भी देता है और उसे एनालिसिस भी कर सकता है। आप जो भी सवाल उससे पूछेंगे उसके जवाब भी आपको इस AI टूल से मिल जाएंगे। अगर आप आईफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आप एप्लीकेशन स्टोर पर जाकर क्लाउड AI को आसानी से डाउनलोड करके इसके फीचर्स को देख सकते हैं। इसमें आप एप्पल आईडी या फिर गूगल आईडी से लॉगिन कर सकते हैं।
कब होगा एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च
अभी तक इस फीचर को एंड्रॉयड यूजर के लॉन्च नहीं किया गया है। इसकी लांचिंग एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कब होगी इसके बारे में कोई ऑफिशियल डिटेल्स भी नहीं जारी की गई हैं लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही ये फीचर एंड्रॉइड के सभी यूजर्स के लिए लॉन्च हो सकता है और लंबे समय तक AI की दुनिया में टिका भी रह सकता है।