CNAP; अब यूजर्स के फोन पर कॉल करने पर होगा नाम के साथ नंबर डिस्प्ले, फीचर का ट्रायल होगा जल्द शुरू

सभी टेलीकॉम कंपनीयाँ अपने यूजर्स के लिए इस साल कॉलर नेम प्रेजेंटेशन (CNAP) की सुविधा शुरू करने जा रही है। फीचर का ट्रायल शुरू हो गया है। इस फीचर के तहत कॉल आने पर नंबर के साथ कॉल करने वाले का नाम दिखेगा। जैसे ही नई सरकार बनेगी उसके बाद टेलीकॉम विभाग इस संबंध में सारी टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश जारी कर देगा। 

CNAP का 3 महीने तक किया जाएगा ट्रायल

मीडिया की तरफ से जारी की गई सूचना के अनुसार CNAP के फीचर का ट्रायल कंपनियों की तरफ से कुछ इलाको में 3 महीने तक किया जा सकता है। ट्रायल के संबंध में कंपनियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 

क्या है CNAP फीचर? 

टेलीकॉम कंपनियां अगले 6 से 8 महीने में CNAP की सुविधा लागू कर सकती हैं। ये एक कॉलिंग लाइन आइडेंटिफिकेशन की सुविधा है जिसके तहत अब कॉलर अपनी आइडेंटिटी नहीं छुपा सकता। कॉल करने वाले नंबर के साथ अब उसकी आइडेंटी भी Show करेगी। अब यूजर्स को भी स्पष्ट हो जाएगा कि किसका कॉल उठाना है और कौन सी कॉल Spam है। फोन पर नंबर के साथ वही नाम डिस्प्ले होगा जिस नाम से नंबर के सिम के लिए केवाईसी किया गया होगा। 

ट्रूकॉलर से अलग होगा ये फीचर

अब आप सोच रहे होंगे कि ये फीचर तो पहले ही ट्रूकॉलर में अवेलेबल है, तो हम आपको बता दे ट्रूकॉलर एप्लीकेशन में वही नंबर दिखाता है जिसके साथ नंबर का रजिस्ट्रेशन कराया जाता है। लेकिन CNAP की सुविधा में ऐसा नहीं होगा, CNAP के फीचर के तहत आपके नंबर पर वो नाम डिस्प्ले होगा जिस नाम से सिम खरीदा गया है। 

टैली मार्केटिंग के लिए होगी अलग से नंबर सीरीज

जो संस्था या कंपनी थोक कनेक्शन लेगी तो उसके लिए वो अपनी कंपनी की आइडेंटिटी लगाएगी और CNAP में उस कंपनी का नाम डिस्प्ले होगा। टेली मार्केटिंग के लिए नंबर की अलग से सीरीज प्रस्तावित की गई है, ताकि ग्राहकों को पता चल सके कि ये नंबर टेली मार्केटिंग का है। मोबाइल के साथ-साथ लैंडलाइन के लिए भी ये सुविधा दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस बात की भी कोशिश की जा रही है कि आगे चलकर विदेश से आने वाले कॉल के तहत भी कॉलर आइडेंटिटी का पता चल जाएगा।