One Plus Open 2 Foldable स्मार्टफोन को वनप्लस ओपन के सक्सेसर के तौर पर देखा जा रहा है, जिसे पिछले साल हाई रेजोल्यूशन के डिस्प्ले के साथ लांच किया गया था। आने वाले फोल्डेबल स्माटफोन के बारे में एक टिप्सटर ने कुछ अहम जानकारियां दी हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इसमें दमदार प्रोसेसर के साथ-साथ हाई क्वालिटी के फीचर्स मिल सकते हैं। आईए जानते हैं इसकी लीक डीटेल्स:
One Plus Open 2 Foldable स्मार्टफोन का प्रोसेसर
One Plus Open 2 Foldable स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 SoC का प्रोसेसर दिया जाएगा, जो इसे हाई स्पीड से रन कराने में हेल्प करेगा। इसमें एक साथ कई सारी एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये भी कहा जा रहा है कि ये प्रोसेसर क्वालकम के नेक्स्ट जेनरेशन का प्रोसेसर होगा, जिसे क्वालकम इस साल के अक्टूबर में पेश करेगा।
कब होगी लॉन्चिंग
Famous Tipster डिजीटल चैट स्टेशन की तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि 2025 की पहली तिमाही में One Plus Open 2 Foldable स्मार्टफोन को लांच किया जा सकता है। इसमें बहुत से एडवांस फीचर्स पाए जाने की संभावना है, जैसे कि इसमें एक अल्ट्रा फ्लैट इंटरनल स्क्रीन और हाई रेजोल्यूशन की स्क्रीन मिल सकती है और इसका डिजाइन पतला हो सकता है।
कैसा होगा कैमरा
लीक रिपोर्ट्स की माने तो ये एक लाइट वेटेड फोन होने वाला है। इस स्मार्टफोन में पेरिस्कोप कैमरा मिलने की संभावना है और ये स्मार्टफोन ओप्पो फाइंड N5 का ब्रांडेड वजन हो सकता है।
फीचर्स
One Plus Open 2 Foldable स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में अभी कोई भी डिटेल्स कंपनी की तरफ से शेयर नहीं की गई है। केवल इसके प्रोसेसर की जानकारी सामने आई है। ऐसी संभावना है कि ये स्मार्टफोन 2025 के पहले तिमाही तक लांच किया जा सकता है और इस साल के अक्टूबर में क्वालकॉम की तरफ से चिपसेट प्रोसेसर भी पेश किया जा सकता है।