Voter Information Slip: लोकसभा चुनावों के लिए घर बैठे Online करें Voter Information Slip को Download

19 अप्रैल 2024 से लोकसभा चुनाव के पहले चरण शुरुआत हो रही है। ECI(Election Commission of India) की तरफ से सभी रजिस्टर्ड वोटर्स को वोटर इनफॉरमेशन स्लिप(VIS) भेजी जा रही है। अगर आपको भी अभी तक स्लिप नहीं मिली है तो आप इसे ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। आपको इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

क्या होती है Voter Information Slip? 

Voter Information Slip को VIS स्लिप के नाम से भी जाना जाता है। इस स्लिप में वोट देने वाले मतदाता का नाम, उम्र, लिंग, पोलिंग स्टेशन की जानकारी और निर्वाचन क्षेत्र का नाम होता है। इसके अलावा स्लिप में चुनाव की तारीख और समय भी छपा हुआ होता है। अगर आपको अभी तक VIS डॉक्यूमेंट नहीं मिला है तो आप इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। 

App से डाउनलोड करे Voter Information Slip

  • Application के माध्यम से Voter Information Slip को डाउनलोड करने के लिए पहले आपको Voter Helpline App को डाउनलोड करना होगा। जब एप्लिकेशन इंस्टाल हो जायेगा तो आपको दिये गए E-EPIC के विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • अब आपको रजिस्टर्ड फोन नंबर, ओटीपी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है। इसके बाद आपको अपने वोटर आईडी कार्ड से EPIC नंबर डालकर सबमिट करना है। 
  • जैसे ही सबमिट करेंगे, अगली स्क्रीन खुल जाएगी, जहां आपको VIS की डिटेल्स दिखाई देगी। इस पर टैप करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसको आपको वेरीफाई करना है। इसके बाद आप अपने वोटर इनफॉरमेशन स्लिप को ओपन कर पाएंगे। 

ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करें Voter Information Slip

  • Voter Information Slip को ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको www.voters.eci.gov.in पर जाकर रजिस्टर्ड फोन नंबर से लॉगिन करना होगा। 
  • अब आपको Download E-EPIC के Option पर क्लिक करना है। 
  • अब Voter ID कार्ड से EPIC नम्बर निकालकर अपना VIS डाउनलोड करें।