Google रखता है नजर आपके लैपटॉप और स्मार्टफोन की एक्टिविटी पर, ऐसे करें डिलीट

अगर आपके स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप में गूगल एप्स है या फिर आप Google की सर्विसेज का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी हर एक एक्टिविटी पर Google की नजर रहती है। अगर आप YouTube पर कुछ देखते हैं या Google Maps का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी हिस्ट्री Google में Save रहती है। इसे Google Activity के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। अगर आप प्राइवेसी की वजह से इसे डिलीट करना चाहते हैं तो आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि ये एक्टिविटी कौन-कौन से एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकती है और आप इसे कैसे डिलीट कर सकते हैं? 

Google Activity इन Applications को करती है Track

सबसे पहले आपको ये समझ लेना चाहिए कि गूगल एक्टिविटी के जरिए आपके फोन या लैपटॉप की कौन-कौन सी एप्लीकेशन और सर्विसेज ट्रैक की जाती है। हम आपको बता दे Google Activity के जरिए गूगल सर्च, गूगल मैप और युटुब जैसी एप्लीकेशन को ट्रैक किया जाता है और इसके अलावा एंड्रॉयड फोन के एक्सेस की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है। 

कैसे लगाएं प्राइवेसी? 

कुछ यूजर्स को अपनी प्राइवेसी का Concern होता है। वो नहीं चाहते कि Google Activity के जरिए किसी भी तरह से उनकी Privacy Reveal हो। इसके लिए गूगल एक्टिविटी को डिलीट करना होता है। नीचे दिए गए तरीके को Step by Step फॉलो करके आप अपने गूगल एक्टिविटी को डिलीट कर सकते हैं। 

My Activity सेक्शन पर जाएं

अगर आप अपनी Activity को डिलीट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Google Account मे जाना होगा और आपको My Activity का ऑप्शन दिखेगा। इसे आपको सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपके सामने एक्टिविटी की पूरी लिस्ट देखने को मिल जाएगी, आप इनमें से किसी एक या सभी एक्टिविटी को डिलीट कर सकते हैं। 

अगर आप अपनी एक्टिविटी की हिस्ट्री को एक साथ Delete करना चाहते हैं तो आपको My Activity के पेज पर Delete का बटन दिखाई देगा। इसे प्रेस करके आप सारी हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं या फिर आप पार्टिकुलर डेट चुनकर भी एक्टिविटी को डिलीट कर सकते हैं। 

Manage Activity के Option से करें गूगल एक्टिविटी डिलीट

अगर आपको गूगल सर्च या डिवाइस एक्सेस एक्टिविटी को डिलीट करना है इसके लिए आपको मैनेज एक्टिविटी में जाकर एप्स की एक्टिविटी को डिलीट करना होगा। इसके साथ ही आपको इस पेज पर ऑटो डिलीट एक्टिविटी का ऑप्शन भी मिल जाएगा। अगर आप यहां पर टाइम रेंज चुन लेते हैं तो उसे टाइम रेंज से पहले ही एक्टिविटी डिलीट होती रहेगी। इसके लिए आपको बार-बार एक्टिविटी को डिलीट करने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी।