Google Pixel 8a आया चार रंगों में नजर, पिक्चर्स हुई लीक, जानिए क्या हैं संभावित फीचर्स

Google की तरफ से पेश किए जाने वाले Google I/O में Google Pixel 8a को कंपनी की तरफ से लांच किया जा सकता है। आने वाली मई में ये इवेंट आयोजित किया जाएगा। फोन के बारे में कई तरह के लीक्स पहले ही सामने आ चुके हैं। इन लीक्स से इस नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स का कुछ-कुछ पता चल रहा है। साथ ही रिसेंटली एक नया लीक सामने आया है जिसमें इसके चार कलर वेरिएंट भी नजर आ रहे हैं। आईए जानते हैं इसके संभावित फीचर्स की पूरी डिटेल्स

Google Pixel 8a की लीक में नजर आये चार कलर वेरिएंट

Google Pixel 8a की लेटेस्ट लीक की बात करें तो इसमें Mint, Bay, Obsidiant और Porcelain कलर दिखाई दे रहा है। डिजाइन की बात करें तो Google Pixel 8a की डिजाइन पहले के मॉडल से बहुत मिलती-जुलती है। इसका Mint कलर इसके पहले के हरे रंग की चमकीले डिजाइन की याद दिला रहा है। 

Google Pixel 8a होगा मिडरेंज

ऐसा माना जा रहा है कि गूगल का ये नया डिवाइस मिड रेंज होगा। जिसे आने वाले महीने में कंपनी लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मई की लास्ट तक ये स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है। कंपनी की तरफ से आकर्षक कलर यूजर्स को बहुत भाएंगे। 

कैसा होगा प्रोसेसर

लीक्स के मुताबिक Google Pixel 8a में Tensor G3 का चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस प्रोसेसर की हेल्प से ये डिवाइस बहुत फास्ट वर्क कर सकती है। हालांकि अभी कंपनी ने प्रोसेसर की बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं। 

Google Pixel 8a का कैमरा फीचर

लीक की माने तो Google Pixel 8a में 64MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा। इसमें 13 एमपी का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी दिया गया है। इसके जरिए आप हाई क्वालिटी की पिक्चर्स और वीडियो खींच सकते हैं। 

डिस्प्ले होगी 6.1 इंच की

Google Pixel 8a की लीक्स की माने तो इसमें 6.1 इंच की OLED डिस्पले मिल जाती है। इसका रेजोल्यूशन है HD+। इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है। ये डिस्प्ले वीडियो की अच्छी क्वालिटी पेश करने में सक्षम है।