भारत का मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Poco M6 Plus 5G को गूगल लिस्टिंग में देखा गया है। ये स्मार्टफोन गूगल प्ले सर्टिफिकेट में देखा गया है, जिससे ये पता चलता है कि इसका गूगल प्ले सर्टिफिकेशन पूरा हो गया है। इसका मॉडल नंबर 24066PC95 है। इसका प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 4 जेन 2 का होने वाला है। आईए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशंस के अपडेट्स क्या कहते हैं-
Poco M6 Plus 5G के कैमरे का अपडेट हुआ जारी
Poco M6 Plus 5G से संबंधित रिपोर्ट्स की माने तो इसको कैमरा को लेकर एक बड़ा अपडेट आया था, इसके मुताबिक इसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का होने वाला है। फोन में सैमसंग S5KHM6 का सेंसर भी पाया जा सकता है। 108 मेगापिक्सल के कैमरे से हाई क्वालिटी के पिक्चर्स का एक्सपीरियंस किया जा सकता है। इसके अलावा इस सपोर्ट करने के लिए 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर भी आ सकता है।
एंड्रॉयड 14 पर होगा बेस्ड
Poco M6 Plus 5G स्मार्टफोन का इंटरनल मॉडल नंबर है N19 और ऐसा बताया जा रहा है कि इसका कोड नाम Breeze होने वाला है। कैमरे के साथ-साथ इस फोन की परफॉर्मेंस भी काफी तगड़ी होगी। कंपनी की तरफ से इसे बजट रेंज में पेश किया जा सकता है। ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Hyper OS पर रन कर सकता है।
Redmi Note 13 R का रिब्रांडेड वर्जन
Poco का ये स्मार्टफोन BIS वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया था, जिसका मॉडल नंबर था 24066PC95। जारी किए गए नए अपडेट्स के अनुसार ये स्मार्टफोन रेडमी नोट 13 आर का Re-Branded Version हो सकता है। अब ये देखना Interesting होगा कि भारतीय मार्केट में इसे किन-किन खास फीचर्स के साथ लांच किया जा सकता है।
कब होगी लॉन्चिंग
ऐसा माना जा रहा है कि रेडमी नोट 13 R के साथ Poco M6 Plus 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग हो सकती है, हालांकि लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया गया है। आपको बता दे रेडमी नोट 13 आर को रेडमी 13 5G के नाम से चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है।