Google की नई चाल, कॉस्ट कटिंग के नाम पर की छटनी, जानिए क्या है पूरी खबर

इस समय बड़ी टेक कंपनियां बड़े पैमाने पर छटनी कर रही है, इसी के चलते Google ने एक और बड़ा फैसला ले लिया है, जिसके तहत उसने अपनी पूरी पाइथन टीम को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी यूनाइटेड स्टेट के बाहर के एम्पलाइज को कम सैलरी पर रखकर पाइथन के बिजनेस को रन करा सकती है। आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला

Google ने की जर्मनी में नई टीम की तैयारी

रिपोर्ट्स की माने तो Google कंपनी जर्मनी के म्यूनिख में एक नई टीम बना सकती है। इसके बाद गूगल को काफी प्रॉफिट भी हो सकता है क्योंकि लोकल टैलेंट्स की सैलरी की तुलना में इस टीम की कास्ट काफी कम हो सकती है। आपको बता दे की पाइथन टीम इंजीनियरों का एक ग्रुप है जो अलग-अलग प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल की जाने वाली प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की डिमांड को संभालता है और उन्हें स्टेबिलिटी देता है। मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र नहीं किया गया है कि गूगल के इस स्टेप से उसे कितना प्रॉफिट होगा, लेकिन ये तय है कि कंपनी अपने इस फैसले से काफी खुश है। 

क्यों की जा रही है छटनी? 

कंपनी की तरफ से एक प्रवक्ता ने ये बयान दिया की लागत में कमी लाने के लिए गूगल की तरफ से कर्मचारियों की छटनी की जा रही है, हालांकि ये छटनी पूरी कंपनी में नहीं है और जिन कर्मचारियों की छटनी हो रही है उन्हें कंपनी की तरफ से अन्य पोस्ट के लिए आवेदन करने का मौका भी दिया जाएगा। 

Google मुआवज़ा देने को है तैयार

गूगल ने जिस पाइथन टीम को बाहर का रास्ता दिखाया है उन्हें मुआवजा देने को भी सोच रहा है। गूगल ने बयान दिया है कि निकाली गई टीम और गूगल के बीच कोई भी प्रॉब्लम आने वाले समय में नहीं आएगी। ये भी हो सकता है कि नौकरी की संभावनाओं पर भी ध्यान दिया जाए। कई बार गूगल की इस छटनी के बारे में अफवाह उड़ चुकी हैं लेकिन ये उम्मीद जताई जा रही है कि एम्पलाइज को झटका देने की बजाय कंपनी की तरफ से हर चीज Well-Planned की जाएगी।