Government Order: आजकल के समय में स्मार्टफोन यूजर्स स्कैमर से बहुत परेशान हैं। अलग-अलग तरीके से स्कैमर्स स्मार्टफोन यूजर्स को कॉल करके Scam की घटना अंजाम देते हैं। ऑनलाइन फ्रॉड से निपटने के लिए सरकार की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है। दरअसल 15 अप्रैल 2024 के बाद से यूएसएसडी कोड का इस्तेमाल करके कॉल फॉरवर्डिंग सेवा को एक्टिवेट करने वाली सुविधा बंद कर दी जाएगी। ये सेवा एयरटेल और जिओ सहित सभी टेलीकॉम कंपनियों की बंद कराई जाएगी।
क्या है USSD कोड
हम आपको ये बताएं की स्कैम कैसे किया जाता है, इससे पहले आपको ये समझ लेना चाहिए कि यूएसएसडी कोड क्या होता है? ये एक शॉर्ट कोड होता है जिसका इस्तेमाल किसी भी सर्विस को एक्टिवेट या इन-एक्टिवेट करने के लिए किया जाता है। USSD कोड की हेल्प से स्मार्टफोन यूजर्स बैलेंस चेक कर सकते हैं या फिर अपने स्मार्टफोन का आईएमइआई नंबर जानने के लिए इसे डायल कर सकते हैं।
क्या है Call-Forwarding की सर्विस
यूएसएसडी कोड के जरिए कॉल फॉरवर्डिंग की सर्विस एक्टिवेट की जाती है। दरअसल इसका सबसे बड़ा नुकसान ये है कि अगर आपको पता चले बिना कोई भी स्कैमर आपके फोन से आपकी टेलीकॉम कंपनी का कॉल-फॉरवर्डिंग यूएसएसडी कोड डायल करवा देती है। इसके बाद अगर यूजर किसी अननोन नंबर पर कॉल करता है तो यूजर के मोबाइल पर जो भी कॉल या मैसेज आते हैं वो उस अननोन नंबर पर अपने आप फारवर्ड हो जाते हैं और आपके मैसेज और कॉल का एक्सेस किसी और के पास चला जाता है।
इसी तरीके का इस्तेमाल आजकल स्कैमर, स्कैम की घटना को अंजाम देने के लिए करते हैं। Government Order के अनुसार 15 अप्रैल के बाद अब यूएसएसडी कोड के जरिए कॉल फॉरवर्डिंग की सेवा को बंद कर दिया जाएगा।
टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने जारी किया था अलर्ट
Government Order से पहले टेलीकॉम डिपार्टमेंट की तरफ से एक संदेश जारी किया गया था, जिसमें लोगों को आगाह किया गया था कि स्कैमर्स यूएसएसडी कोड *401# के जरिए ऑनलाइन धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे हैं। User’s को सावधान रहने की चेतावनी भी दी गई थी।
जानिए Scammers कैसे करते हैं Scam
स्कैमर्स आपके नंबर पर कॉल करके आपसे कहेंगे कि वो टेलीकॉम प्रोवाइड कंपनी से बात कर रहे हैं। जैसे कि अगर आप एयरटेल के कस्टमर है तो आपसे ये कहा जाएगा कि वो एयरटेल कंपनी से बात कर रहे हैं और उन्होंने नोटिस किया है कि आपके नंबर पर नेटवर्क प्रॉब्लम है। नेटवर्क को सुधारने के लिए वो आपसे *401# नंबर डायल करने के लिए कहेंगे। नेटवर्क सही करने के लिए आप ये नंबर जैसे ही डायल करते हैं। इसके बाद आपको किसी Unknown Number पर कॉल करने के लिए कहा जाएगा। यदि आपने Unknown Number पर कॉल कर दी तो समझ लीजिए आपके फोन पर जो भी गतिविधि होगी उसको ट्रैक कर लिया जाएगा और आपका बैंक अकाउंट तक खाली किया जा सकता है।
Government Order के अनुसार 15 अप्रैल 2024 से ये सर्विस हर यूजर के लिए बंद हो जाएगी जिससे Scammers को Scam करने में प्रॉब्लम हो सकती है।