आजकल के दौर में हर किसी की जेब में स्मार्टफोन रहता है क्योंकि ये हमारी डेली लाइफ का एक Important Part बन चुका है। हर व्यक्ति चाहता है कि उसके स्मार्टफोन की बैटरी लंबे समय तक चले, लेकिन क्या आप जानते हैं अगर आप भी Long-lasting Battery अपने स्मार्टफोन में पाना चाहते हैं तो आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी चाहिए, जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा बैटरी लाइफ मिल सकती है। आइये जानते हैं क्या हैं हैक्स?
Long-lasting battery के लिए ध्यान रखें ये बातें
आपने देखा होगा कि स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी-जल्दी डाउन होने लगती है और हमें लगता है कि हमारा फोन खराब हो रहा है, लेकिन ऐसा नहीं होता क्योंकि हमेशा बैटरी हार्डवेयर की खराबी की वजह से खराब नहीं होती बल्कि हम स्मार्टफोन को गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं और उसे सही तरीके से चार्ज नहीं करते इस वजह से भी फोन की बैटरी खराब हो सकती है। शायद ही कुछ ही लोग जानते होंगे कि स्मार्टफोन की बैटरी को चार्ज करने का भी नियम होता है। अगर आप नियम को सही तरह से फॉलो करेंगे तो आप अपने पुराने फोन को भी लंबा चला सकते हैं।
इस तरह से रखें बैटरी की हेल्थ को मेंटेन
अगर आप चाहते हैं आपकी बैटरी लंबे समय तक चले तो जरूरी है कि आप कुछ नियमों को फॉलो करें। आपको बैटरी को चार्ज करने का 25-85 रूल फॉलो करना होगा, यानि जब आपकी बैटरी 25% रह जाए तो उसे 85% तक तुरंत चार्ज कर ले। इससे बैटरी जल्दी ड्रेन नहीं होती और इसकी लाइफ भी बढ़ती है।
चार्जिंग पर लगाते समय रखें इस बात का ध्यान
ज्यादातर लोग फोन को कभी भी चार्जिंग पर लगा देते हैं। हमेशा याद रखें कि अपनी बैटरी लाइफ को 25% से नीचे ना आने दे वरना आपकी बैटरी को अधिक नुकसान पहुंचेगा। कम बैटरी पावर में पावरफुल टास्क करने से बैटरी लाइफ कमजोर होती रहती है।
100℅ तक चार्ज करने से हो सकते हैं नुकसान
बैटरी को हर बार 100% तक चार्ज करने की कोशिश भी नहीं करनी चाहिए। अगर आपका फोन 85℅ तक भी चार्ज हो चुका है तो उसे चार्जिंग से हटा लें, क्योंकि 85% तक चार्ज हुआ फोन भी लंबा चल सकता है।
बैटरी जल्दी का चार्ज करने के लिए फॉलो करें ये रूल
हमेशा याद रखें जब आपकी बैटरी 25% तक रह जाए तभी चार्जिंग पर लगा दें और इसे जल्दी चार्ज करने के लिए कुछ देर के लिए अपना स्मार्टफोन स्विच ऑफ कर लें। आप देखेंगे कि आपका फोन अपेक्षाकृत जल्दी चार्ज हो चुका है।