गुम हो गया है Smartphone तो घबराने की जरूरत नहीं, इन Applications से मिनटों में पता चलेगा आपका फोन किस लोकेशन में है

अगर आप अपना Smartphoneकहीं पर भूल गए हैं और आपको ये समझ नहीं आ रहा कि क्या करें? तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। हम आज आपको कुछ ऐसी Apps के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप आसानी से अपना खोया हुआ फोन तलाश कर सकते हैं। ये टिप्स सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकती हैं क्योंकि अधिकतर लोग अपना फोन रख कर भूल जाते हैं और इन टिप्स से वो आसानी से अपना फोन ढूंढ सकते हैं। 

Google Find My Device ढूंढेगा आपका Smartphone

Google Find My Device एक बहुत ही महत्वपूर्ण ऐप है। ये ऐप फ्री ऑफ कास्ट है और जो आपके खोए हुए एंड्रॉयड Smartphone में को ढूंढने में आपकी मदद कर सकता है। इस एप्लीकेशन के जरिए आप अपने फोन की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं। इतना ही नहीं आपका Smartphone इस एप्लीकेशन के जरिए रिंग कर सकता है और उसे लॉक भी कर सकता है। इसका उपयोग करने के लिए आपको गूगल खाते से फोन में लॉगिन करना होगा। 

Android Device Manager से पता लगाएं Smartphone का

एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर गूगल का ही एक पुराना एप्लीकेशन है जो आपके खोए हुए एंड्रॉयड Smartphone को ढूंढने में आपकी मदद कर सकता है। ये भी Google Find My Device की तरह ही कार्य करता है। इस एप्लीकेशन में सबसे पहले आपको गूगल खाते से लॉगिन करना होगा और फिर अपना खोया हुआ फोन का चुनाव करना होगा। इससे आप अपने फोन को ट्रैक कर सकते हैं और उसे लॉक भी कर सकते हैं। 

IMEI नम्बर से पता लगाएं फोन का

अगर आपका Smartphone खो गया है तो आप आईएमइआई नंबर (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी नबंर) का उपयोग कर सकते हैं। आपको आईएमइआई नंबर आपके फोन के बॉक्स पर या फोन की सेटिंग में मिल जाएगा। आप पुलिस को अपना आईएमइआई नंबर देकर अपने फोन को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। 

हमेशा ध्यान रखें कि जितना पॉसिबल हो सके फोन को अपने पास रखें। उसका पासवर्ड किसी के साथ शेयर ना करें और फोन का बैकअप नियमित रूप से लेते रहें। इससे आपके फोन के खोने के चांसेस कम होंगे और अगर किसी भी कंडीशन में फोन खो भी जाता है तो उसका Miss Use नहीं हो पाएगा।