HMD Global ताबड़तोड़ काम कर रहा है इन तीन स्मार्टफोन्स पर, मिलेंगे लाजवाब फीचर्स

HMD Global की तरफ से एक नया धमाका जल्द ही किया जा सकता है। हाल ही में ये जानकारी सामने आई है कि कंपनी तीन नए स्मार्टफोन पर ताबड़तोड़ कम कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन स्मार्टफोन्स का नाम होगा–HMD Tomcat, HMD Project Fusion और HMD Nighthawk। इनमें से दो डिवाइस मिड रेंज की होगी और एक रग्ड होगी। इनके स्पेसिफिकेशंस काफी टॉप क्वालिटी के हो सकते हैं। 

HMD Tomcat और Nighthawak होंगे मिड रेंज के स्मार्टफोन

HMD Tomcat के 8GB RAM वेरिएंट को लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 36000 रुपये हो सकती है। वही HMD Tomcat के 8GB RAM वेरिएंट की कीमत 22,500 रुपये हो सकती है। ये स्मार्टफोन्स कब लॉन्च की जाएंगे इसके बारे में अभी कोई भी डिटेल्स नहीं मिली है। 

HMD Tomcat के संभावित फीचर्स

HMD Tomcat के बारे में जो रिपोर्ट शेयर की गई हैं उनके अनुसार इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट की एचडी प्लस अमोलेड डिस्पले देखी जा सकती है। ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 के चिपसेट प्रोसेसर से लैस हो सकता है। बात करें कैमरा की तो इसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का हो सकता है और इसी के साथ इसमें आठ मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और दो मेगापिक्सल का एक खाली कैमरा देखा जा सकता है इसकी बैटरी 4900 माह की क्षमता वाली हो सकती है जिसके साथ तत्व स्वास्थ्य का चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है। 

HMD Nighthawak के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

HMD Nighthawak के संभावित स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार इसकी डिस्प्ले एचडी प्लस अमोलेड होने वाली है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 hz का हो सकता है। इस स्मार्टफोन का कैमरा 108 मेगापिक्सल का रहने वाला है और इसका दूसरा कैमरा होगा 2 मेगापिक्सल का। इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलने की संभावना है। ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 1 के प्रोसेसर से लैस हो सकता है और इसकी बैटरी 5000 mAh की होने वाली है। 

HMD Project Fusion के संभावित फीचर्स

यह एक प्रोटोटाइप भी हो सकता है इसमें 6.6 इंच की आईपीएस फुल एचडी प्लस डिस्पले दी जा सकती है, इसका प्रोसेसर क्वालकॉम QCM6490 का हो सकता है। इसकी बैटरी 4800 mAh की होने वाली है जिसके साथ 30 वाट का वायर्ड और 15 वाट का वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम मिल सकता है।