भारत में लॉन्च हुए HMD के दो फीचर फोन, मिलेगी बड़ी बैटरी और स्मार्टफोन जैसे स्पेसिफिकेशन्स

HMD की तरफ से भारत में दो फीचर फोन लॉन्च किये गए हैं। जिनके नाम है HMD 105 और HMD 110। दोनों ही फोन यूपीआई जैसे खास फीचर से लैस हैं। इसके अलावा इन दोनों फीचर फोनो में मल्टीमीडिया के एप्लीकेशंस का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आईए जानते हैं HMD के इन दोनों फीचर फोनों की खासियतों के बारे में–

HMD के दोनों फीचर फोन हैं बजट फ्रेंडली

HMD 105 को भारतीय बजार में 999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस फोन को ब्लू, पर्पल और ब्लैक कलर में मार्केट में उतारा गया है। लो बजट वाले लोगों के लिए ये फोन एक अच्छा विकल्प हो सकता है। 

HMD 110 की कीमत है 1199 रुपये, ये ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है। जो लोग अफोर्ड नहीं कर पाते हाई रेंज का फोन लेना, उनके लिए ये दोनों फीचर फोन एक उपयुक्त विकल्प हो सकते है। इन दोनों फोनों को सभी रिटेल स्टोर्स, HMD की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। 

HMD 105 और 110 के खास फीचर्स

HMD के 105 और 110 मॉडल में बहुत से खास फीचर्स दिए गए हैं।  इसके अलावा आपको इनमें इनबिल्ट यूपीआई एप्लीकेशन भी मिलेगी, जिसके जरिए बिना इंटरनेट के एक्सेस से आसान यूपीआई ट्रांजैक्शन किया जा सकता है। इसके अलावा इन दोनों फीचर फोनों में मल्टीमीडिया के साथ-साथ वॉइस असिस्टेंट और बड़ी डिस्प्ले की सुविधा भी देखने को मिल जाती है। इन फोनों में बेहतर विजिबिलिटी के लिए बड़ी स्क्रीन ली गई है। ये फोन खरीदने पर 1 साल की रिप्लेसमेंट गारेंटी की कंपनी की तरफ से दी जा रही है। 

बड़ी बैटरी के साथ होगा Attractive Look

HMD के ये दोनों फीचर फोन कैरी करने के लिहाज़ से बहुत ही सुविधाजनक है। दोनों का आकर्षक लुक यूजर्स को लुभाने वाला है। इसके अलावा इन दोनों फोनों में ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग, फोन ट्रैकर, MP3 प्लेयर, और एफएम रेडियो जैसे कई शानदार स्पेसिफिकेशंस भी दिए गए हैं। 

HMD 105 में पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश देखने को मिलता है। जबकि HMD 110 में रियर कैमरा भी दिया गया है। दोनों फोन में 1000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो एक बार फुल चार्ज होकर काफी लंबा बैकअप देने में सक्षम है।