Honor कंपनी की तरफ से Honor 200 Series की लॉन्चिंग की घोषणा कर दी गयी है। मिल रही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये सिरीज अपने घरेलू मार्केट में मई के आखिर तक आ सकती है। इसके तहत दो स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। पहला Honor 200 और दूसरा Honor 200 Pro। Honor 200 लाइट को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है और ये सिरीज Honor 100 के सक्सेसर के तौर पर देखी जा रही है। इन दोनों स्मार्टफोन्स के काफी सारी डिटेलिंग्स लीक हो चुकी हैं। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों मॉडल में काफी दमदार प्रोसेसर मिल सकता है। आईए जानते हैं इनकी लीक्ड डिटेलिंग्स–
27 मई को लॉन्च होगी Honor 200 Series
Honor 200 Series काफी लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में कंपनी की तरफ से इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा भी की गई है। चीन में ये सीरीज 27 मई को लॉन्च की जा सकती है। कंपनी ने प्रीऑर्डर बुकिंग शुरू कर दी है। इस सीरीज के स्मार्टफोन को बुक करने के लिए Honor की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और फोन को बुक करना होगा। इसके चार कलर वेरिएंट लॉन्च होने वाले हैं, जिनमें शामिल है पिंक, वाइट, ब्लैक और ब्लू।
कैसी होगी डिजाइन
Series के तहत लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स Honor 200 और दूसरा Honor 200 Pro में जो मुख्य अंतर दिखाई देगा वो होगा उनकी फ्रंट डिजाइनिंग। इसके स्टैंडर्ड मॉडल में पंच होल का कट आउट दिया जाएगा। जबकि प्रो वर्जन में पिल शेप का नाच देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इनमें ड्यूल कैमरे होंगे। डिजिटल चैट स्टेशन टिपस्टर के अनुसार दोनों ही फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का होने वाला है।
कैमरे में मिलेगा 50X का Zoom Feature
Honor 200 Series के दोनों स्मार्टफोंस के कैमरे OIS के सपोर्ट के साथ आ सकते हैं। फोन में टेली फोटो लेंस के साथ-साथ 50X डिजिटल जूम फीचर भी देखने को मिल सकता है। फोन के रियर कैमरा आईलैंड में तीन कैमरा देखे जा सकते हैं।
इसकी कीमत की डिटेलिंग्स अभी सामने नहीं आई है। ये सारे फीचर लीक हुई डिटेलिंग में शामिल थे, इसलिए इन्हे संभावित फीचर्स के रूप में देखा जा सकता है। लॉन्चिंग के बाद इसके हर एक फीचर की डिटेल्स सामने आ जाएगी।