Honor 200 होगा 12 जून को लॉन्च, लॉन्चिंग से पहले जान ले स्मार्टफोन्स की कीमत और फीचर्स की डिटेल्स

Honor 200 सिरीज की लॉन्चिंग कल यानि 12 जून को होगी। इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाने हैं। पहला ऑनर 200 और दूसरा ऑनर 200 प्रो। कंपनी की तरफ से इस सीरीज का ग्लोबल लॉन्च भी कंफर्म कर दिया गया है। आने वाली 12 जून को ये दोनों स्मार्टफोन पेरिस में लॉन्च किये जायेंगे। आईए जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स की पूरी डिटेल्स–

Honor 200 की लॉन्चिंग से पहले सामने आईं लीक

Honor 200 की लीक्स की माने तो Honor 200 स्मार्टफोन को लगभग 600 से 650 यूरो के बीच में लॉन्च किया जा सकता है। वही प्रो वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 750 से 800 यूरो के बीच होने वाली है। लीक जानकारी के अनुसार इन दोनों स्मार्टफोन में कंपनी की तरफ से 12GB की रैम और 512 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। ये चाइनीज वेरिएंट होंगे, जिनमें तगड़ा कैमरा भी मिलने वाला है। 

कैसी होगी डिस्प्ले और प्रोसेसर

Honor 200 के दोनों मॉडल में क्वाड OLED डिस्प्ले दी जा सकती है। दोनों स्मार्टफोंस की डिस्प्ले 4000 nits के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करने वाली होगी। डिस्प्ले 120 hz का रिफ्रेश रेट प्रोड्यूस कर सकती है। बात करें प्रोसेसर की तो ऑनर 200 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 का प्रोसेसर देखने को मिल सकता है और वहीं इसके प्रो मॉडल में स्नैपड्रैगन 8 एस जेन 3 का chipset प्रोसेसर दिया जा सकता है। प्रो मॉडल का प्रोसेसर ज्यादा दमदार होने वाला है। 

Honor 200 सिरीज का कैमरा और बैटरी फीचर्स

लॉन्चिंग से पहले लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार Honor 200 में 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा होने वाला है और प्रो मॉडल में प्राइमरी कैमरा Omnivision OV50H का होगा। सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में 5200 mAh की बैटरी मिलने की संभावना है जो 100 वाट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम के साथ आ सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि ये दोनों डिवाइस एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड होगी। लॉन्चिंग के बाद इसके फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी क्लियर हो जाएगी।