धूम मचाने आ रहा है Honor Magic 6 RSR Porshe, मिलेगा डिजिटल जूम का अमेज़िंग फीचर

Honor ने एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च किए हैं। कंपनी एक बार फिर से बाजार में अपनी तगड़ी वापसी करने जा रही है।  Honor Magic 6 RSR Porsche स्मार्टफोन भी जल्द ही भारतीय बाजार में तहलका मचाने आ रहा है। अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी करना कर रहे हैं तो आपको इसके फीचर्स और कीमत की जानकारी ले लेनी चाहिए। Honor कंपनी की तरफ से 18 मार्च को किये जा रहे एक इवेंट में इस स्मार्टफोन को लांच किया जा सकता है। आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल–

Magic 6 RSR Porsche फोन को देखा गया सर्टिफिकेशन साइट पर

Honor के Magic 6 RSR Porsche मॉडल को चीन की एक 3C सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। इसी वजह से इसकी लांचिंग की खबरें भी तेजी से आ रही है। कंपनी की तरफ से इस फ्लैगशिप फोन में एक खास तरह का यूनिक कैमरा माड्यूल देखने को मिल सकता है, जो कि हेक्सागन शेप में होगा। 

कैमरा सेटअप होगा कमाल का

फोटोग्राफी के शौकीन लोगो के लिए Honor के इस मॉडल में शानदार कैमरा दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा होगा 50MP का। इसके अलावा इसमें एक दमदार पेरिस्कोपिक लेंस भी देखने को मिल सकता है, जिसमें आप 100x डिजिटल जूम का फायदा उठा सकते हैं। 

प्रोसेसर होगा दमदार

हॉनर कंपनी के Magic 6 RSR Porsche स्मार्टफ़ोन का प्रोसेसर भी दमदार है। इस फोन को फास्ट चलने और ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी की तरफ से इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर के जरिए आप बिना हैंग हुए फोन चलाने का मजा उठा सकते हैं। 

मिलेगी कमाल की बैटरी

अगर आप लांग लस्टिंग बैकअप वाले फोन तलाश कर रहे हैं तो आपको बता दें ऑनर के इस नए स्मार्टफोन को पावर देने के लिए कंपनी की तरफ से इसमें 4500mAh की क्षमता वाली बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जिसके साथ 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम भी मिल सकता है। इसके जरिए आप कम समय में फोन को चार्ज कर सकते हैं और पा सकते हैं लंबा बैकअप। 

कब हो रही है लॉन्चिंग

आपको बता दे आने वाली 18 मार्च 2024 को कंपनी की तरफ से एक इवेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कंपनी स्मार्टफोन के साथ-साथ टैबलेट और अन्य प्रोडक्ट भी लॉन्च कर सकती है। ऐसी उम्मीद जताई जाती है जा रही है कि इसी इवेंट में ऑनर अपना नया स्मार्टफोन Magic 6 RSR Porsche उतारेगी, जो आते ही ग्राहकों को के दिलों पर छा सकता है और मचा सकता है स्मार्टफोन बाजार में तहलका।