Honor Magic V Flip स्मार्टफोन आने वाले जून महीने में लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दे इसकी लांचिंग इसकी होम मार्केट चीन में हो सकती है। Honor कंपनी की तरफ से लांचिंग के विषय में कोई भी ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन डिवाइस की रेंडर इमेज सामने आ चुकी है, जिसमें इसका आकर्षक लुक साफ तौर पर देखा जा सकता है। इसमें कौन-कौन से संभावित फीचर्स होंगे और इसका कैमरा कितना दमदार होगा चलिए जानते हैं–
Honor Magic V Flip की रेंडर इमेज हुई लीक
Honor Magic V Flip के बारे में चीन के एक टिप्सस्टर ने रेंडर इमेज शेयर की है, इस लीक की माने तो ओनर मैजिक V फ्लिप के इस स्मार्टफोन को व्हाइट कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है, जिसे रोक्को व्हाइट नाम दिया जा सकता है। इसमें बड़ा सा एक्सटर्नल डिस्प्ले मिल सकता है, हालांकि डिस्प्ले का साइज क्या होगा इस लीक में पता नहीं चल रहा है। इतना ही नहीं इसके टॉप लेफ्ट कॉर्नर में गोल आकार का कैमरा माड्यूल भी देखने को मिल रहा है, जिसके साथ एलईडी फ्लैश भी शो हो रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है।
Battery होगी पॉवरफुल
Honor Magic V Flip की बैटरी की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार ओनर मैजिक V फ्लिप में 4500 mAh की ड्यूल सेल बैटरी हो सकती है। अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एग्जैक्ट बैटरी की क्षमता क्या होने वाली है।
कब होगी लॉन्चिंग
पहले ही ये स्पष्ट किया जा चुका है कि Honor Magic V Flip एक फोल्डेबल स्माटफोन होगा जो इस वर्ष की पहली छमाही में लाया जा सकता है। ऑनर कंपनी के सीईओ की तरफ से फरवरी में इस बात की जानकारी दी गई थी कि कंपनी एक क्लैमशेल फोल्डेबल स्माटफोन पर वर्क कर रही है। MWC में कंपनी की तरफ से इस वर्ष की शुरुआत में Honor Magic V2 फोल्डेबल स्माटफोन को चीन के बाहर इंटरनेशनल मार्केट में पेश किया गया था। ऐसा माना जा रहा है कि ये स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। इसकी लांचिंग भारत में कब होगी अभी इस बारे में कोई भी जानकारी स्पष्ट नहीं है।