होश उड़ाने आ चुका है Honor Magic V Flip, मिलेगी 4 इंच की बड़ी कवर स्क्रीन

स्मार्टफोन मार्केट में Honor ने अपना दबदबा कायम रखते हुए पहला क्लैमशेल फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। हाल ही में Honor Magic V Flip के नाम से ब्रांड का पहला फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है और ऐसा माना जा रहा है कि ये ओप्पो और सैमसंग के फ्लिप स्मार्टफोंस को कड़ी टक्कर देने वाला होगा। हालांकि अभी ये फोन चीन में लॉन्च किया गया है। अन्य फ्लिप फोन फोन की तुलना में इसमें बड़ी कवर स्क्रीन देखने को मिल सकती है। आईए जानते हैं इसकी खास फीचर्स और कीमत की पूरी डिटेल्स–

Honor Magic V Flip की खूबियां

Honor Magic V Flip की सबसे बड़ी खूबी ये है कि इसके बैक पैनल में 4 इंच की बड़ी कवर स्क्रीन देखने को मिल जाती है, जिसका रिफ्रेश रेट है 120hz। ये स्क्रीन 2500 निट्स का पिक ब्राइटनेस प्रोड्युस करती है। ये एक्सटर्नल डिस्प्ले काफी बड़ी है, जो अभी तक दूसरे फ्लिप फोंस में नहीं दी गई है। इसलिए इस फोन से यूजर्स को एक शानदार स्क्रीन एक्सपीरियंस प्राप्त हो सकता है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से ये दावा भी किया गया है कि ये स्मार्टफोन मजबूत, भरोसेमंद और टिकाऊ है। इसे 5 स्टार एसजीएस का सर्टिफिकेट भी मिला है। ये फोन एक स्लिम प्रोफाइल के साथ लांच किया गया है। 

Honor Magic V Flip की डिस्प्ले

हॉनर मैजिक V फ्लिप की इनर और मेन डिस्प्ले की बात करें तो वो 6.8 इंच की है जो 120 hz का रिफ्रेश रेट प्रोड्यूस कर सकती है। आउटडोर विजिबिलिटी के लिए ये डिस्प्ले 3000 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल देती है, इसमें नेचुरल आई प्रोटक्शन का फीचर भी दिया गया है। 

कैमरा है दमदार

Honor Magic V Flip में OIS को सपोर्ट करने वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसको सपोर्ट करता है 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस। इस फोल्डेबल फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी देखने को मिल सकता है। 

प्रोसेसर और बैटरी

Honor Magic V Flip का प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 8 प्लस जेन 1 है। ये प्रोसेसर फोन को फास्ट रन करने में काफी हेल्पफुल रहेगा। इसकी बैटरी 66 W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम के साथ आती है, बैटरी क्षमता है 4800 mAh। 

वेरिएंट्स और उनकी कीमत

चाइना मार्केट में ऑनर के इस मॉडल को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है 8GB RAM और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है लगभग 57,500 भारतीय रुपए(CNY 4,999)। 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है लगभग 63,300 रुपये (CNY 5,499)। 12GB RAM और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है 69,000 रुपये (CNY 5,999) और 16GB RAM और 1TB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है लगभग 80,600 रुपये(CNY 6,999) ।