Honor X7b 5G चुरा लेगा दिल की धड़कने, जानिए कौन-कौन सी मिलेगी खूबियां

Honor X7b 5G स्मार्टफोन को Honor कंपनी की तरफ से पेश किया है, जिसे ग्लोबल वेबसाइट पर देखा जा सकता है। आपको बता दे इस फोन का 4G वर्जन कंपनी पिछले साल दिसंबर में ही लॉन्च कर चुकी है। ये 5G स्मार्टफोन कई सारे आकर्षक फीचर्स से लैस हो सकता है। कंपनी अपने ग्राहकों में के लिए इस फोन में कौन-कौन से नए फीचर्स देगी चलिए जानते हैं–

Honor X7b 5G का दमदार प्रोसेसर

Honor X7b 5G के दमदार प्रोसेसर की बात करें तो आपको इसमें डायमंसिटी 6020 चिपसेट प्रोसेसर मिल जाएगा। इसकी हेल्प से आप अपने फोन को फास्ट रन कर सकते हैं। गेमिंग लवर इस फोन में आसानी से गेमिंग का आनंद उठा सकते हैं और आपका फोन भी हैंग नहीं होगा। ऑनर का ये फोन Android 13 पर बेस्ड MagicOS 7.2 पर रन करता है। 

डिस्प्ले है कमाल की

Honor X7b 5G की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.8 इंच की आईपीएस एलसीडी पैनल डिस्प्ले दी गई है, जो 2412 x 1080 का पिक्सल रेजोल्यूशन प्रोड्यूस करती है। इसका रिफ्रेश रेट है 90 Hz। 

Honor X7b 5G का कैमरा है हाई क्वालिटी का

Honor X7b 5G में Users के लिए हाई क्वालिटी का कैमरा दिया गया है। इसके बैक साइड में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा। इसका प्राइमरी कैमरा है 108MP का और इसे सपोर्ट करता है 2MP का सेकेंडरी सेंसर। इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। इन कैमरा के जरिए आप हाई क्वालिटी की पिक्चर्स खींच सकते हैं और वीडियो कैप्चर कर सकते हैं। 

Longer Baitry Back-up

Longer बैटरी बैकअप देने के लिए इसमें 6000 mAh की Capacity वाली बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ आपको 35W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम मिल जाएगा। इसकी हेल्प से आपकी बैटरी कम समय में फुल चार्ज हो जाएगी और आप अपना फोन पूरे दिन के लिए Easily Use कर सकते हैं। 

Honor X7b 5G की कीमत

कंपनी की तरफ से Honor X7b 5G के तीन कलर वेरिएंट को पेश किया गया है पहले Midnight Black, दूसरा Emerald Green और तीसरा Crystal Silver. अभी कीमत के बारे में कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। लेकिन ऐसी संभावना है कि कंपनी से बजट रेंज में लॉन्च कर सकती है।