Human AI Pin: आजकल के समय में शायद ही कोई ऐसा हो जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल न कर रहा हो। स्मार्टफोन हमारी लाइफ का एक बहुत ही इंपॉर्टेंट पार्ट बन चुका है। पहले बहुत कम लोगों के पास ही फोन मिलते थे लेकिन जब से स्मार्टफोन आए हैं तब से ऐसा लगता है कि इसके बिना कोई काम ही नहीं हो पाएगा। बहुत से लोगो की तो दिन की शुरुआत ही स्मार्टफोन के साथ होती है। लेकिन अगर हम आपसे ये कहे कि भविष्य में एक ऐसी टेक्नोलॉजी(Human AI Pin) आ जाएगी जो स्मार्टफोन को रिप्लेस कर सकती है, तो शायद आप भी चौंक जाएंगे। क्या ये खबर सच है? क्या वास्तव में ऐसी कोई टेक्नोलॉजी आने वाली है, जिससे स्मार्टफोन की जरूरत खत्म हो जाएगी। आईए जानते हैं–
Human AI Pin टेक्नॉलॉजी ले सकती है स्मार्टफोन की जगह
टेक्नोलॉजी की दुनिया में Wearable AI Pin एक नया अविष्कार है जिसने ये संकेत देना शुरू कर दिया है कि वो आने वाले समय में स्मार्टफोन को रिप्लेस कर सकता है। दरअसल Human AI Pin एक ऐसा छोटा डिवाइस है जो आपकी शर्ट पर क्लिप किया जा सकता है और इसका इस्तेमाल स्मार्टफोन की तरह किया जा सकता है। ये टेक्नोलॉजी बिल्कुल नई है लेकिन जिस तरह से ये अपने पैर पसार रही है वो दिन दूर नहीं जब लोग इसे काफी पसंद करने लगेंगे और स्मार्टफोन उनकी सेकंड प्रायोरिटी बन सकता है।
कैसे काम करेगा Human AI Pin
Human AI Pin के जरिये Chat GPT की तरह बातचीत की जा सकती है और Alexa जैसे प्रश्न पूछे जा सकते हैं। दरअसल Wearable AI Pin वास्तव में Open AI के Chat GPT 4 मॉडल द्वारा कंट्रोल संचालित किया जाता है। इस छोटे से डिवाइस की झलक लीक हो चुकी है। इससे न सिर्फ यूजर का स्टाइल Enhance होगा बल्कि फोन रखने का भी झंझट खत्म हो सकता है।
क्या होगी खासियत
Human AI Pin एक ऐसी स्मार्ट डिवाइस है जिसमें आपको AI की खूबियां मिलेगी। इसे Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जाता है। इसमें आपको कैमरा, एक्सिलरोमीटर और माइक्रोफोन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
प्रोजेक्टर लेगा स्क्रीन की जगह
Human AI PIN में इनबिल्ट प्रोजेक्टर दिया गया है, जो स्क्रीन की कमी को पूरा करता है। इसके जरिए आप अपने हाथ पर या फिर आपके सामने मौजूद सरफेस पर डिस्प्ले देख सकते हैं। ये एक पॉकेट साइज का डिवाइस है जो बड़े आराम से हैंडल किया जा सकता है और इतना ही नहीं इसके प्रोजेक्शन पर आप रिस्पांस भी कर सकते हैं और कॉल पिक कर सकते हैं।
Human AI Pin के फीचर्स को देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में ये टेक्नोलॉजी स्मार्टफोन को रिप्लेस कर सकती है। हालांकि अभी ये कंफर्म करना उचित नहीं होगा क्योंकि अभी ये टेक्नोलॉजी नई है लेकिन बहुत लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं।