Hyundai Creta N Line: लॉन्च हुआ Creta का नया अवतार, मिलेंगे धांसू फीचर्स और एडवांस्ड डिजाइन

Hyundai Creta N Line अब लॉन्च हो चुकी है नये स्पोर्टी लुक के साथ। कंपनी ने इसे नए डिजाइन के साथ मार्केट में उतारा है। साउथ कोरियाई निर्माता कंपनी हुंडई के अनुसार नहीं Creta में मिलेंगे बहुत से एडवांस फीचर्स। ये एसयूवी कंपनी के N Line लाइनअप में तीसरा सुपर मॉडल है। अब तक कंपनी ने N Line मॉडल में कुल 22000 यूनिट्स की बिकी की है। आईए जानते हैं इस कार के एडवांस्ड फीचर्स के बारे में। 

Creta N Line,मिलेगा डायनेमिक लुक

कंपनी की तरफ से Creta N Line के साइड प्रोफाइल को नए R18 (D=462mm) अलॉय व्हील का डायनमिक लुक दिया गया है। इसके रेड फ्रंट और रियर ब्रेक कैलिपर्स इस SUV को एक यूनिक प्रेजेंस देते हैं। 

कमाल का होगा इंटीरियर

Hyundai Creta N Line के केबिन को भी कंपनी की तरफ से एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ लैस किया गया है। इसके इंटीरियर में रेड इंसर्ट्स तो होंगे ही साथ ही इसमें प्रीमियम ब्लैक स्पोर्टी इंटीरियर्स का केबिन देखने को मिलेगा। इसका केबिन डायनेमिक एनर्जी से भरपूर होगा। गियर नॉब और स्टीरियरिंग व्हील पर N बेजिंग दी गयी है। इस कार के प्रीमियम मेटल रेट सीटो और मेटल पेडल्स को भी काफी अट्रैक्टिव बनाया गया है। 

कैसा होगा पॉवर और परफॉर्मेंस

Hundai CRETA N Line को बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन का फीचर दिया गया है। साथ ही इसका इंजन 1.5 लीटर की क्षमता का है। इसमें टर्बो GDi इंजन का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी की तरफ से ये दावा किया जा रहा है कि ये एसयूवी मात्र 8.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसका इंजन 160PS की पावर और 253nm का टॉर्क जनरेट करता है। 

मिलेगा बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस

अच्छे ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए Hyundai CRETA N Line को 3 ड्राइव मोड से लैस किया गया है। जो कि हैं इको, नॉर्मल और सपोर्ट मोड। इसके अलावा इसमें आपको ट्रेक्शन कंट्रोल मोड भी मिल जाएगा, जिसकी सहायता से अलग-अलग रास्तों पर आप आसानी से ड्राइविंग कर पाएंगे। 

क्या है कीमत

Hundai CRETA N Line की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 16,82,300 रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वैरियंट की कीमत 20,29,900 रुपये है। ये कीमतें एक्स शोरूम हैं। ऑन रोड प्राइस अलग अलग हो सकते हैं। लेटेस्ट प्राइस और ऑफर्स के बारे में आपके नजदीकी शोरूम से जानकारी मिल सकती है।