Infinix GT 20 Pro हो गया है लॉन्च, आप भी जान लीजिए कि इसमें कौन-कौन से फीचर्स हैं

Infinix GT 20 Pro बीते मंगलवार को भारत में लॉन्च हो चुका है। ये स्मार्टफोन विशेषकर उन ग्राहकों के लिए लाया गया है जो गेमिंग के शौकीन हैं। इसमें साइबर मेचा की डिजाइन मिलेगी और ये तीन कलर ऑप्शन में आ सकता है। इसका प्रोसेसर काफी दमदार है जो इसे फास्ट रन करने में काफी हेल्प करता है। कल तक संभावित डिटेल्स शेयर की जा रही थी लेकिन लांच होने के बाद इसकी Exact डिटेलिंग सामने आ गई है। आईए जानते हैं आपको इंफिनिक्स के इस नए स्मार्टफोन में क्या-क्या खासियतें देखने को मिल सकती हैं

Infinix GT 20 Pro का कैमरा है दमदार

Infinix के इस नये स्मार्टफोन का कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, ये प्राइमरी कैमरा है जो OIS को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इसमें आपको रियर साइड में दो मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मिल जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। 

डिस्प्ले ही बड़ी और दमदार

Infinix GT 20 Pro की लॉन्चिंग के बाद ये स्पष्ट हो गया है कि इसमें किस तरह की डिस्प्ले दी गई है। आपको बता दें इस स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले देखने को मिलेगी जो की LTPS अमोलेड पर बेस्ड है। इसका रिजोल्यूशन है 1080×2436 पिक्सल। ये डिस्प्ले वेरिएबल रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसका रिफ्रेश रेट है 144 hz, 128 hz और 60 hz। 

प्रोसेसर है तगड़ा

Infinix GT 20 Pro के प्रोसेसर के बारे में अभी तक संभावनाएं जताई जा रही थी। लेकिन लांच होने के बाद ये स्पष्ट हो गया है कि इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 का अल्टीमेट प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इसमें Pixelworks X5 टर्बो की गेमिंग चिप होगी जो आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा बेहतरीन बनाने वाली है। 

बैटरी क्षमता

Infinix GT 20 Pro के स्मार्टफोन को और भी ज्यादा पावरफुल बनती है इसमें दी गई 5000 mAh की बैटरी, जिसके साथ 45 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम भी मिल रहा है। बैटरी फुल चार्ज होकर लंबे समय का पावर बैकअप दे सकती है। 

क्या है कीमत

सारी संभावनाओं पर विराम लगाते हुए ये स्पष्ट हो गया है कि Infinix GT 20 Pro की कीमत क्या है? आपको बता दे इसके दो वेरिएंट मार्केट में लॉन्च किए गए हैं, 8GB RAM वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है, जिसमें बैंक ऑफर भी शामिल है। वहीं 12 जीबी RAM वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है, जिसके साथ बैंक ऑफर भी आ रहे हैं। इस स्मार्टफोन की बिक्री 28 मई से शुरू हो जाएगी।