Infinix Note 40 Pro+ 5G स्मार्टफोन हो चुका है लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर की लेटेस्ट डीटेल्स

Infinix Note 40 Pro+ 5G को कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। ये स्मार्टफोन पिछले महीने ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। इसके साथ ही इंफिनिक्स नोट 40 प्रो 5G स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया गया था। इसमें ऑल राउंड फास्ट चार्ज 2.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। ये स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग सुविधा के साथ आता है। आईए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत की डिटेल्स:

Infinix Note 40 Pro+ 5G स्मार्टफोन में मिलेगी बड़ी डिस्प्ले

Infinix Note 40 Pro+ 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें प्रो मॉडल की तरह ही 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस वाली डिस्प्ले दी गई है। ये डिस्प्ले 6.78 इंच की है, जो कि फुल एचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले है। इसे सुरक्षित रखने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। 

Infinix Note 40 Pro+ 5G का प्रोसेसर

प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 SoC का चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी सहायता से ये फोन फास्ट चलता है और आप इसमें गेमिंग के साथ-साथ बहुत सी एप्लीकेशन का एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। 

कैमरा क्वालिटी

Infinix Note 40 Pro+ 5G के कैमरे की बात करें तो प्रो प्लस मॉडल में आपको 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल जाएगा। इसके साथ इसका फ्रंट कैमरा होगा 32 मेगापिक्सल का, जिसके जरिए आप टॉप क्वालिटी की पिक्चर्स और वीडियो बना सकते हैं। 

बैटरी चलेगी लंबी

Infinix Note 40 Pro+ 5G की बैटरी की बात की जाए तो इसमें 4600mAh की बैटरी दी गई है, जो एक बार फुल चार्ज करने के बाद लंबे समय तक इस्तेमाल की जा सकती है। साथ ही इसमें आपको 100W का वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम मिलेगा। 

क्या है कीमत

12 अप्रैल को इंफिनिक्स नोट 40 प्रो 5G सीरीज लॉन्च की गई है। जिसके तहत प्रो और प्रो प्लस मॉडल को बाजार में पेश किया गया है। इंफिनिक्स नोट 40 प्रो प्लस 5G स्मार्टफोन को ऑब्सिडियन ब्लैक और विंटेज ग्रीन के ऑप्शंस के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत है 309 डॉलर यानि लगभग 25000 भारतीय रुपए।