Infinix XPAD की होगी जल्द लॉन्चिंग, फीचर्स इतने तगड़े कि हो जाएंगे दंग

Infinix ने टेक मार्केट में अपनी एक नई पहचान बनाई है। इंफिनिक्स का पहला टैबलेट Infinix XPAD को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। Infinix XPAD को गिजमोचाइना की तरफ से स्पॉट किया गया है। इसका मॉडल X1101B है। अभी इसकी टेक्निकल डिटेल्स की जानकारी नहीं मिली हैं लेकिन रिपोर्ट्स रहती है ये IPAD मिड रेंज में आ सकता है और सारे स्पेसिफिकेशंस भी मिड रेंज वाले हो सकते हैं। आईए जानते हैं इसके संभावित फीचर्स की पूरी डिटेल्स–

Infinix XPAD करेगा सिम कार्ड को सपोर्ट

Infinix XPAD सिम कार्ड को सपोर्ट करने वाला होगा और इसकी सहायता से यूजर्स मोबाइल डाटा की मदद से इंटरनेट को एक्सेस भी कर पाएंगे। अभी ब्रांड की तरफ से बहुत सी कैटेगरीज पर फोकस किया जा रहा है, इनमें स्मार्ट टीवी का भी नाम शामिल है। ज्ञात हो कि हाल ही में इंफिनिक्स ने नया बजट स्मार्ट टीवी को लांच किया था जिसमें बहुत से पापुलर एप्स पहले से ही इंस्टॉल है। कंपनी टेक के हर सेगमेंट में अपना अपनी धाक जमाना चाहती है। 

मिड रेंज स्पेसिफिकेशन्स से होगा लैस

Infinix का लांच होने वाला पहला टेबलेट Infinix XPAD मिड रेंज स्पेसिफिकेशन से लैस हो सकता है। कंपनी की स्ट्रैटेजी की माने तो ये टैबलेट किफायती कीमतों पर हाई परफार्मेंस प्रदान करने वाला हो सकता है। इस टैबलेट में सिम कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा, इसलिए वाई-फाई नेटवर्क के बिना ही मोबाइल डाटा के माध्यम से यूजर्स इसमें इंटरनेट Use कर सकते हैं। Infinix के द्वारा उठाया गया ये कदम इस बात का सबूत है की ब्रांड सिर्फ स्मार्टफोन तक ही सीमित नहीं है बल्कि अलग-अलग टेक प्रोडक्ट्स के सेगमेंट में भी अपना अच्छा खासा मुकाम दर्ज कर सकता है। कंपनी की तरफ से अभी इस संबंध में कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही इसकी लांचिंग की डिटेल्स कंपनी शेयर कर सकती है। 

Infinix Note 40 5G की लॉन्चिंग होगी 21 जून को

Infinix Note 40 5G को आने वाले 21 जून को लांच किया जाएगा। ये स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुआ था और इसकी लांचिंग पिछले महीने में फिलिपींस में हो चुकी थी।  ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि बिल्कुल वैसा ही वेरिएंट भारत में भी लॉन्च होगा। इसमें रैक्टेंगुलर कैमरा माड्यूल के साथ-साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसका ऑब्सिडियन ब्लैक और टाइटन गोल्ड कलर ऑप्शन लॉन्च किया जा सकता है।