Infinix Zero 5G Turbo बना हीरो, मात्र 704 रुपये देकर ले आएं घर

बीते कुछ वर्षों में Infinix काफी लोकप्रिय ब्रांड बन गया है। इसके 5G सेगमेंट के फोन काफी अच्छे फीचर्स के साथ आए हैं। बहुत से ग्राहक इसके दीवाने हैं। हाल ही में कंपनी की तरफ से Infinix Zero 5G Turbo को लांच किया गया था, जिसे ग्राहकों ने काफी पसंद भी किया था। अब आप इस फोन को मात्र 704 रुपए देकर खरीद सकते हैं, जानिए कैसे?

मॉडर्न फीचर्स से लैस है Infinix Zero 5G Turbo

अगर आप 2024 में मॉडर्न फीचर्स वाला फोन लेना चाहते हैं तो इंफिनिक्स का ये मॉडल आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। Infinix Zero 5G Turbo में न सिर्फ इसमें अच्छी स्टोरेज मिलती है, बल्कि इसका प्राइमरी कैमरा भी कमाल का है। इस कैमरे के जरिए आप तगड़ी फोटो खीच सकते हैं और वीडियो बना सकते हैं। 

पॉवरफुल बैटरी से लैस है Infinix Zero 5G Turbo

इंफिनिक्स के इस फोन में आपको पावरफुल बैटरी मिल जाएगी। इस फोन की बैटरी क्षमता है 5000 mAh जो 33W के फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ आती है। एक बार चार्ज करके आप ये बैटरी पूरे दिन तक चला सकते हैं। 

कमाल की डिस्प्ले

Infinix Zero 5G Turbo में 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन का रिफ्रेश रेट है 120hz।  ये डिस्प्ले 500 निट्स की पिक ब्राइटनेस देती है। 

Operating सिस्टम और प्रोसेसर

Infinix Zero 5G Turbo का ये स्मार्टफोन Android 12 के Operating सिस्टम पर बेस्ड है। प्रोसेसर इस स्मार्टफोन को फास्ट चलाने में सक्षम है। इस फोन पर आप एक साथ कई Applications चला सकते हैं। आप इस फोन में हैवी गेम्स भी स्मूथली खेल सकते हैं। 

कैमरा क्वालिटी 

इंफिनिक्स के बैक में आपको ट्रिपल रियर कैमरा मिल जाएंगे जिसका प्राइमरी कैमरा है 50 एमपी का बाकी के दो कैमरे 2 एमपी की क्षमता वाले हैं। इसके अलावा वीडियो और सेल्फी के लिए आपको 16 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया जाता है।

स्टोरेज क्वालिटी

बात करें स्टोरेज की तो Infinix Zero 5G Turbo फोन 8GB रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ काफी अच्छा परफॉर्मेंस देता है। इस फोन में आप वीडियो और डॉक्यूमेंट आसानी से सेव कर सकते हैं। 

कैसे खरीदें 704 रुपये में

Infinix Zero 5G Turbo का रियल प्राइज है 24,999 रुपए।  फ्लिपकार्ट से आप इस स्मार्टफोन को 20% डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। जिसके बाद आपको मात्र 19,999 रुपये देने होगे। अगर आपके पास इतना भी बजट नहीं है तो आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं, जिसके लिए आपको 704 रुपए पूरे 24 महीने के लिए हर महीने इंस्टॉलमेंट भरना पड़ेगा।