iPhone Scam: अगर आप आईफोन के यूजर हैं तो आपके फोन पर एक बहुत बड़ा खतरा मंडरा रहा है। दरअसल कुछ समय से कई आईफोन यूजर्स को पासवर्ड रिसेट करने के लिए नोटिफिकेशन मिल रहा है। एक नहीं बल्कि दर्जनों नोटिफिकेशन्स यूजर्स को प्राप्त हो रहे हैं और ये नोटिफिकेशन्स Scammers की तरफ से भेजे जा रहे हैं। आइये जानते हैं कैसे स्कैमर्स फंसा रहे हैं यूजर्स को अपने चंगुल में?
MFA Bombing स्कैम के जरिये यूजर्स को फंसाया जा रहा है
MFA Bombing स्कैम को मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन बोम्बिंग भी कहा जाता है, जिसके तहत आईफोन पर पासवर्ड रिसेट का नोटिफिकेशन स्कैमर्स की तरफ से भेजा जाता है। इस तरह के साइबर अटैक में यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजकर उन्हें एप्पल का आईडी और पासवर्ड रिसेट करने को कहा जाता है। अगर आप ये गलती कर देते हैं तो साइबर क्रिमिनल्स की तरफ से आपका पर्सनल डाटा चुरा लिया जाता है और हो जाती है आपके साथ Scamming।
क्या कहती है रिपोर्ट्स
Krebsonsecurity की एक रिपोर्ट के अनुसार जिन लोगों को नोटिफिकेशंस जा रहे हैं उनके फोन पर एप्पल सपोर्ट के फोन नंबर से कॉल भी की जा रही है। उधर से यूजर्स को कुछ बेसिक इनफार्मेशन बताई जाती हैं, जिससे यूजर्स को ये यकीन हो जाता है कि कॉल एप्पल कंपनी की तरफ से आई है। साइबर क्रिमिनल्स के द्वारा आपकी बेसिक जानकारी सर्च करके हासिल की जा चुकी होती है और आपके विश्वास को हासिल करके वो Scam की घटना को अंजाम देते हैं।
कई बार हो चुका है इस तरह का Scam
ये पहला मौका नहीं है जब आईफोन के यूजर्स को इस तरह के Scam की नोटिफिकेशन आ रही है। ऐसे बहुत से मामले सामने आ चुके हैं। कंपनी ने इसे लेकर कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की है। कंपनी की तरफ से जारी किया गया लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच इस मुश्किल से लोगों को निजात जरूर दिला सकता है। इस पैच को आपको अपने आईफोन में इंस्टॉल करना होगा, इसके बाद उन्हें इस तरह के नोटिफिकेशन नही मिलेंगे।