iQOO Neo 9S Pro इस दिन मचाएगा स्मार्टफोन मार्केट में तहलका, जानिए कितना दमदार होगा प्रोसेसर

iQOO Neo 9S Pro को 20 मई 2024 को चीन में पेश किया जा सकता है। तमाम लीक्स और टीजर्स पहले से ही Release किये जा चुके हैं। ये स्मार्टफोन काफी समय से चर्चा में है। बहुत से लोगों को इसके फीचर्स का इंतजार है। कंपनी की तरफ से ये कंफर्म किया गया है कि इसमें कौन सा प्रोसेसर मिलने वाला है। आईए जानते हैं इस कमाल के फोन में कौन-कौन से तगड़े फीचर्स देखने को मिल सकते हैं? 

iQOO Neo 9S Pro की डिस्प्ले और प्रोसेसर

iQOO Neo 9S Pro में 6.78 इंच की अमोलेड डिस्पले देखने को मिलेगी। इस डिस्प्ले का रिज़ोल्युशन है 1.5 K हो सकता है। ये डिस्प्ले 144 hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट कर सकता है। इतना ही नहीं डिस्प्ले को HDR 10+ का सपोर्ट भी मिल सकता है। बात करें प्रोसेसर की तो iQOO के इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ का प्रोसेसर दिया जाएगा, जो इसे और भी ज्यादा पावरफुल बनाएगा। ये एक फ्लैगशिप ग्रेड प्रोसेसर है जो दावा करता है कि स्मार्टफोन काफी अच्छा परफॉर्मेंस देगा। 

स्टोरेज कैपेसिटी

iQOO Neo 9S Pro में 16GB RAM देखने को मिल सकती है। इसका इंटरनल स्टोरेज 1TB तक होगा यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 OS पर रन कर सकता है। इसकी RAM इतनी पावरफुल है कि इसमें हाई क्वालिटी के वीडियो और बड़े-बड़े डॉक्यूमेंट आसानी से सेव किए जा सकते हैं। 

कैमरा क्वालिटी

iQOO Neo 9S Pro की कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। इसे सपोर्ट करने के लिए 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 16 एमपी का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा। 

बैटरी कैपेसिटी

बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5,160 mAh की पावरफुल बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ 120 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम होगा। ये बैटरी कम समय में चार्ज होकर लंबा बैकअप देने में सक्षम होगी।