अगर आप 5G कनेक्टिविटी का स्मार्टफोन लेना चाहते हैं लेकिन आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आपको itel P55 5G स्मार्टफोन की फीचर्स की डिटेल्स जान लेनी चाहिए क्योंकि ये फोन दमदार फीचर्स के साथ आता है और इसकी कीमत ₹10000 से भी कम हो जाती है। इस फोन में आपको 6GB की रैम मिलेगी और इसके दो कलर वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। आईए जानते हैं इसके फीचर्स की पूरी डिटेल्स:
itel P55 5G की डिस्प्ले है पॉवरफुल
itel P55 5G में 6.56 inch की फुल HD Plus पॉवरफुल डिस्प्ले देखने को मिलती है। ये डिस्प्ले 90 hz का रिफ्रेश रेट प्रोड्युस करती है। इसका टच सैंपलिंग रेट है 180 Hz।
फास्ट चलाने में हेल्प करता है दमदार प्रोसेसर
itel P55 5G स्मार्टफोन को अच्छी स्पीड देने के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके जरिए आप अपने स्मार्टफोन को अच्छी स्पीड के साथ चला सकते हैं और इसमें मल्टीटास्किंग भी कर सकते हैं। ग्राफिक्स के लिए आपको इसमें MALI G57 GPU का फीचर मिल जाएगा।
itel P55 5G की स्टोरेज कैपेसिटी
itel P55 5G के स्टोरेज कैपेसिटी की बात करें तो इसे 6GB RAM के साथ लॉन्च किया गया है। इस RAM को आप 6GB वर्चुअल RAM के जरिए बढ़ा सकते है। यानि आपको कुल 12 जीबी तक की रैम इस स्मार्टफोन में मिल जाएगी। इसका इंटरनल स्टोरेज 128GB का है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा क्वालिटी
itel P55 5G के कैमरे की बात करें तो इसके रियर साइड में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा मिल जाएगा। ये AI लेंस होगा और आपको सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिल जाएगा। कैमरे की पिक्चर और वीडियो टॉप क्वालिटी की होती हैं।
itel P55 5G की बैटरी कैपेसिटी
itel P55 5G की बैटरी क्षमता की बात करें तो ये फोन 5000 mAh के पावर की बैटरी के साथ आता है। साथ ही में इसमें 10 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। ये बैटरी लंबा बैकअप देती है। एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप इस फोन का इस्तेमाल पूरे दिन के लिए कर सकते हैं।
itel P55 5G का प्राइस
अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आप itel P55 5G को आसानी से खरीद सकते हैं क्योंकि इसकी कीमत मात्र 9,999 रुपए कंपनी की तरफ से तय की गई है। ये डिवाइस आपको रॉयल ग्रीन और मेटेरियो ब्लैक कलर में मिल जाएगी। ये स्मार्टफोन आपको अमेजॉन की ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्टेड मिल जाएगा, जहां आपको फोन पर चल रहे लेटेस्ट ऑफर के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी।