Infinix GT 20 Pro की लॉन्चिंग डेट आई सामने, अनुमानित कीमत से लेकर फीचर्स की डिटेल्स हुई लीक

Infinix GT 20 Pro के बारे में लंबे समय से ये बताया जा रहा है कि ये गेमिंग बेस्ड जीटी सीरीज का नया स्मार्टफोन होगा।  कंपनी काफी लंबे समय से इसकी लांचिंग की तैयारी कर रही है। मिल रही नहीं जानकारी के अनुसार ब्रांड की तरफ से इस स्मार्टफोन को 21 मई 2024 को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन से यूजर्स को नया गेमिंग का अनुभव प्राप्त होगा। इस फोन में गेमिंग बेस्ड डिजाइन भी देखने को मिल सकती है। आईए जानते हैं इसकी डिटेलिंग्स

Infinix GT 20 Pro की लॉन्चिंग डिटेल्स

21 मई 2024 यानि आज दोपहर 12:00 बजे इस स्मार्टफोन को लांच किया जाएगा। इसके लॉन्चिंग की लाइव स्ट्रीम यूजर्स ऑफीशियली यूट्यूब चैनल या वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं। इतना ही नहीं इसके बारे में सोशल मीडिया अकाउंट से भी अपडेट पाया जा सकता है। 

क्या होंगे फीचर्स

ग्लोबल मार्केट में पहले ही Infinix GT 20 Pro को लांच किया जा चुका है। इसके फीचर्स और डिस्प्ले स्पष्ट हो चुके हैं। इसके रियर पैनल में RGB लाइट के साथ एक नया साइबर मेचा का डिजाइन देखने को मिल सकता है। ये स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च होगा, मेचा सिल्वर, मेचा ऑरेंज और मेचा ब्लू। इसमें 6.78 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी। ये एक एचडी प्लस डिस्पले होगी, जिसका रेजोल्यूशन होगा 2436×1080 पिक्सल। ये एक LTPC डिस्प्ले होगी जो 144hz का रिफ्रेश रेट उत्पन्न कर सकती है। 

कैसा होगा प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम? 

Infinix GT 20 Pro के प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 का अल्टीमेट प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। ये स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर बेस्ड XOS 14 पर रन करता है। इंफिनिक्स कंपनी का ये दावा है कि इस स्मार्टफोन से ग्राहकों को क्लीन और प्योर OS का अनुभव मिलेगा। 

कैमरा और बैटरी क्षमता

Infinix GT 20 Pro के कैमरे की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इसे सपोर्ट करने के लिए दो 2 मेगापिक्सल के कैमरा दिए गए होंगे। इसमें 5000 mAh की बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम भी मिल सकता है। 

क्या होगा एक्सपेक्टेड प्राइस

कंपनी की तरफ से Infinix GT 20 Pro की अनुमानित कीमत का खुलासा कर दिया गया है।  आने वाले स्मार्टफोन की कीमत भारत में 25000 रुपये से कम हो सकती है। ये स्मार्टफोन लांचिंग के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर  जाएगा।