Lava Yuva 5G की लॉन्चिंग होगी बजट रेंज में, टीजर हुआ जारी, जानिए फीचर्स की डिटेल्स

Lava कंपनी की तरफ से स्मार्टफोन मार्केट में जल्द ही धमाकेदार फोन लॉन्च किया जा सकता है, जिसका नाम Lava Yuva 5G स्मार्टफोन होने वाला है। लेटेस्ट टीचर से इसकी डिजाइन और लुक पर से पर्दा उठ गया है। ये स्मार्टफोन बहुत ही आकर्षक डिजाइन के साथ भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा। इसके कैमरे मॉड्यूल की भी जानकारी इसके टीजर से मिल रही है, हालांकि कंपनी ने अभी इसकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसके संभावित फीचर्स की कुछ डिटेल्स सामने आ रही है, आईए जानते हैं–

Lava Yuva 5G स्मार्टफोन का टीजर हुआ जारी

Lava Yuva 5G का टीज़र कंपनी की तरफ से उसके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जारी किया गया है। इस वीडियो में इसके जल्द लांच होने के बारे में इनफार्मेशन दी जा रही है। 14 सेकंड के इस टीजर में इसके फीचर्स से लेकर डिजाइन तक का खुलासा हो गया है। ये स्मार्टफोन रैक्टेंगुलर शेप में नजर आ रहा है, जिसमें बॉक्सी बिल्ड टाइप भी दिखाई दे रहा है। इसके रियर में Lava की ब्रांडिंग नजर आ रही है और उसके वर्टिकल पोजिशन में 5G भी लिखा दिख रहा है। 

Lava Yuva 5G का संभावित कैमरा

जारी हुए टीजर में साफ नजर आ रहा है कि फोन में सर्कुलर कैमरा माड्यूल मिलने वाला है। इसमें दो रियर कैमरा नजर आ सकते हैं। कैमरा मॉड्यूल को सेंटर में प्लेस किया गया है और इसका में कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है। हालांकि सेकेंडरी कैमरा के बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी डिटेल्स जारी नहीं की गई है। मॉड्यूल में एलईडी फ्लैश भी देखा जा सकता है। मिल रही जानकारी के अनुसार इसका सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का हो सकता है। 

प्रोसेसर होगा तगड़ा

Lava Yuva 5G के प्रोसेसर के बारे में बात करें तो ये स्मार्टफोन एंड्राइड 14 OS पर रन कर सकता है, जिसमें ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 या फिर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 का प्रोसेसर दिया जा सकता है। 

कीमत की डिटेल्स

Lava Yuva 5G की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत ₹10000 के आसपास हो सकती है।  हालांकि कीमत के बारे में भी डिटेल्स कंपनी की तरफ से जारी नहीं की गई है। लांच होने के बाद इसकी कीमत स्पष्ट रूप से सामने आ जायेगी।