Lexus LM350h को भारतीय मार्केट में उतार दिया गया है। इसमें बहुत सी लग्जरियस खूबियां देखने को मिलेंगी। इसका इंजन भी पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ आता है। अगर आपका बजट अच्छा है और आप एक शानदार एमपीवी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए लेक्सस की ये MPV एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके कितने वेरिएंट्स भारतीय मार्केट में उतारे गए हैं और इसमें क्या-क्या खूबियां हैं चलिए जानते हैं।
Lexus LM350h की आकर्षक डिजाइन
Lexus के LM350h मॉडल का डिजाइन बेहद आकर्षक है और कंपनी की तरफ से इसमें बहुत से एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं। देखने में ये एक लग्जरी फोर व्हीलर की तरह लगती है। इसका इंटीरियर और एक्सटीरियर सभी कुछ आकर्षक है। इसमें काले और सफेद रंग के विकल्प के साथ सीटों को चुना जा सकता है।
इंजन है दमदार
लेक्सस का ये नया मॉडल 2.5 लीटर के 4-सिलेंडर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन से लैस है। इस MPV का इंजन 192hp का पावर और 240 nm का टॉर्क जनेरेट करता है।
दमदार फीचर्स से लैस है लेक्सस की नई MPV
लेक्सस कंपनी ने Lexus LM350h में बहुत से बेहतरीन फीचर्स अटैच किये हैं। इस एमपीवी में आपको 14 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल जाएगा। साथ ही इसके फ्रंट में एंड्राइड ऑटो का सिस्टम भी दिया गया है। इसके रियर में 48 इंच का बड़ा डिस्प्ले और 23 स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम भी दिया गया है। एडवांस फीचर्स में आपको इसमें वैनिटी मिरर, छोटा फ्रिज, फोल्डेबल टेबल, मैट्रिक्स सेंसर AC, आर्मरेस्ट और ऑटोमन हीटर के साथ मल्टी पोजीशन टिप-अप सीट्स भी मिल जाएगी।
Lexus LM350h में मिलेंगे ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स
Lexus LM350h में सेफ्टी का बहुत ध्यान रखा गया है कंपनी की ओर से इस कार में बहुत से सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि डायनेमिक रडार क्रूज कंट्रोल, लेक्सस सेफ्टी सिस्टम, लेन डिपार्चर अलर्ट, लेन ट्रेसिंग असिस्ट, स्टीयरिंग असिस्ट, एडाप्टिव हाई बीम सिस्टम, ऑटोमेटिक हाई बीम, डिजिटल इनसाइड रियर व्यू मिरर, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, डोर ओपनिंग कंट्रोल, सेफ एग्जिट असिस्ट, प्री-कॉलिजन सिस्टम और व्हीकल डिटेक्शन।
क्या है प्राइज?
कंपनी ने LM350h मॉडल को 2 करोड़ रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर मार्केट में उतारा है। इसका टॉप वैरियंट है 2.5 करोड़ रुपए की कीमत का। कंपनी की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक लांच होने के बाद लग्जरी एमपीवी के लिए लगभग 100 बुकिंग की जा चुकी है। अगर आप तलाश कर रहे हैं लग्जिरियस कार की तो आपके लिए ये MPV आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है।