Honor Magic V Flip की लॉन्चिंग अगले हफ्ते यानि 13 जून को की जाएगी। कुछ ही दिनों पहले चीन के मैसेजिंग प्लेटफार्म Weibo पर इसके डिजाइन के साथ-साथ स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा किया गया था। Honor की वेबसाइट पर इसके लिए एक अलग लैंडिंग पेज भी Create किया गया है, जिसमें इसके सभी स्पेसिफिकेशंस को स्पष्ट तौर से देखा जा सकता है। आईए जानते हैं इस स्मार्टफोन में कौन-कौन सी खासियतें देखने को मिल सकती हैं–
Magic V Flip के कलर वेरिएंट्स
इस स्मार्टफोन के तीन कलर वेरिएंट मार्केट में लॉन्च की जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसके Champagne Pink, Camellia White और Iris Black कलर वेरिएंट्स आ सकते हैं। यूजर्स अपने अनुसार कलर वेरिएंट का चुनाव कर सकते हैं। ये फोन 3 RAM और स्टोरेज विकल्पों में लॉन्च किया जा सकता है।
कब होगी लॉन्चिंग
Honor Magic V Flip की लॉन्चिंग इंटरनेशनल मार्केट में कब होगी इस बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है लेकिन 2024 की शुरुआत में MWC में Honor की तरफ से Magic V2 के फोल्डेबल स्मार्टफोन को चीन की बाहर इंटरनेशनल मार्केट में पेश किया गया था। Honor Magic की इस सिरीज में Honor Magic V2 और Honor Magic V2 RSR स्मार्टफोन्स शामिल हैं। Honor Magic V Flip के बारे में कंपनी के CEO Madhav Seth की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट के जरिए लॉन्चिंग के संकेत दिये गए थे।
कैसे होंगे स्पेसिफिकेशन्स?
Honor Magic V Flip के स्पेसिफिकेशंस अभी सामने नही आये हैं, लेकिन ये संभावना जताई जा रही है कि Magic V-सीरीज की तरह इसके स्पेसिफिकेशंस मिलते जुलते हो सकते हैं। Magic V2 RSR और Magic V2 में Snapdragon 8 Gen 2 का प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही इनकी डिस्प्ले भी बड़ी है।