लॉन्च हो गया है Moto X50 Ultra सॉफ्ट पीच लिमिटेड एडिशन, मिलेगा 50MP का तगड़ा कैमरा

मोटरोला की तरफ से चीन में Moto X50 Ultra सॉफ्ट पीच लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया गया है। ये एक नया कलर वेरिएंट है। आपको बता दे Moto X50 Ultra को बीते महीने लॉन्च किया गया था। सॉफ्ट पीच लिमिटेड एडिशन में आपको क्या-क्या मिलेगा, आज इस आर्टिकल में हम आपको उसके बारे में विस्तार से बताएंगे–

Moto X50 Ultra Soft Peach की कीमत

कंपनी की तरफ से Moto X50 Ultra Soft Peach को चीन में 4,699 Yuan की कीमत पर लॉन्च किया गया है। ये कीमत इसके 16GB रैम वेरिएंट और 1TB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की है। jd.com के साथ-साथ चीन के Outlets पर भी ये स्मार्टफोन उपलब्ध है। 

Moto X50 Ultra में पाए जाने वाले फीचर्स

Moto X50 Ultra की डिस्प्ले 6.7 इंच की है, ये LTPS OLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट है 144Hz। ये डिस्प्ले 2,712×1220 पिक्सल का रिज़ॉल्युशन उत्पन्न करती है। 

बात करें प्रोसेसर की तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen3 का प्रोसेसर दिया गया है। इसका पर्सनल AI एजेंट है Lenovo Xiaotian AI। 

बैटरी कैपेसिटी

मोटरोला के इस स्मार्टफोन की बैटरी पावर की बात करें तो इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 125W वायर्ड चार्जिंग और 50W के वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

कैमरा कैपेसिटी

Moto X50 Ultra के सॉफ्ट पीच लिमिटेड एडिशन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी शामिल है। 

अन्य फीचर्स

Moto X50 Ultra के सॉफ्ट पीच लिमिटेड एडिशन को IP68 का सेर्टिफिकेशन मिला है। जो यह प्रूफ करता है कि इसमें Dust और Water Resistant जैसी गुणवत्ता आती है। इसके साथ-साथ इसमें नेचुरल सीमेंटिक Q&A, AI Call Assistant, AI एजेंट Chat, डॉक्युमेंट ट्रांसलेशन और समराइजेशन जैसे फीचर्स भी शामिल है।